Le Aaunga

Le Aaunga

Arijit Singh

Альбом: Satyaprem Ki Katha
Длительность: 4:04
Год: 2023
Скачать MP3

Текст песни

आसां नहीं है कहना
तेरे बिना मैं रह पाऊंगा
सच में मैं मर जाऊंगा
सच में मैं मर जाऊंगा
एक पल की दूरी तुझसे
नहीं मैं सह पाऊंगा
तेरे बिना रुक जाऊंगा
तेरे बिना रुक जाऊंगा ओ
एक घर नया बसा के
रख लूं तुझे छिपा के
दुनिया से तुझे चुरा के
ले आऊंगा
चाहे ज़मी उठा के
चाहे आसमां गिरा के
सितारों से तुझे सजा के
ले आऊंगा
तेरे सिवा अब न गुजारा मेरा वे
जीने का जुनून तू सहारा मेरा वे
मर के भी पास रहूँगा तेरे मैं
सोहनेया हां हां
पलकों पर रखता हूं तुझको सजा
तू ही तो है मेरे जीने की एक वजह
तेरा हूं मैं तेरा ही रहूंगा सदा
महिया
तेरे बिना लागे नहीं मेरा दिल यारा
सांसों पे तेरा ही नाम है
तू शाम है सुबह का तू तारा
रहे दूर जो तू जाके
सर सामने झुका के
फिर से तुझे मना के
ले आऊंगा
शिकवे सभी भुला के
नये रास्ते बना के
दिल में तुझे बसा के
ले आऊंगा
आसान नहीं है कहना
तेरे बिना मैं रह पाऊंगा
सच में मैं मर जाऊंगा
सच में मैं मर जाऊंगा
एक पल की दूरी तुझसे
नहीं मैं सह पाऊंगा
तेरे बिना रुक जाऊंगा
तेरे बिना रुक जाऊंगा
एक घर नया बसा के
रख लूं तुझे छिपा के
दुनिया से तुझे चुरा के
ले आऊंगा
चाहे ज़मीन उठा के
चाहे आसमां गिरा के
सितारों से तुझे सजा के
ले आऊंगा