Mera Hua (Arijit Singh) (From "Ek Deewane Ki Deewaniyat") (Original Motion Picture Soundtrack)

Mera Hua (Arijit Singh) (From "Ek Deewane Ki Deewaniyat") (Original Motion Picture Soundtrack)

Arijit Singh

Скачать MP3

Текст песни

मिल के तुझसे बेहतर ख़ुद से
हो गए हैं हम, तेरी क़सम
छू के जब से महके तुझसे
खो गए हैं हम, तेरी क़सम

तू जो मेरा तो मैं चाहूँ
इस दुनिया से भी क्या?

दोनों जहानों से बढ़ के तू मेरा हुआ
इश्क़ मुहानों पे धड़के, तू मेरा हुआ
लाख बहानों से लड़ के तू मेरा हुआ
कितनी ज़ुबानों पे चढ़ के तू मेरा हुआ

मैं तुझे देख के सोचता हूँ यही
"क्यूँ मेरे पास है एक ही ज़िंदगी?"
है सितम उसपे ये, देर से तू मिला
डर है ये भी कि तू खो ना जाए कहीं

मैं तेरे वास्ते छोड़ दूँ हर ख़ुशी
बदले में जो मिले तेरा ग़म एक भी
तू जो मेरा तो मैं चाहूँ
इस दुनिया से भी क्या?

दोनों जहानों से बढ़ के तू मेरा हुआ
इश्क़ मुहानों पे धड़के, तू मेरा हुआ
लाख बहानों से लड़ के तू मेरा हुआ
कितनी ज़ुबानों पे चढ़ के तू मेरा हुआ