Aavan Jaavan (Movie: War 2)
Pritam
3:46बेवजह ये खुदा सुबह-सुबह जगाता है मंदिरों में वो सुबह घंटियां बजता है हो, वो, वो! सुनता नहीं है ओ वो, वो बहरा नहीं तोह, हो वो वो गूंगा नहीं तोह, हो वो वो कहता नहीं क्यों तुम ही सुबह मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर मेरी इक अर्ज़ी सुनलो ज़रा मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर आगे तेरी मर्ज़ी सुनलो ज़रा मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर मेरी इक अर्ज़ी सुनलो ज़रा मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर पानी नहीं तो रेत ही सही सुने न खुदा तोह उसे जाने दे जाने दे उसे जाने दे उसी को सलाम है जो दाने दे डांडे दे , जो दाने दे सुने न खुदा तोह उसे जाने दे जाने दे उसे जाने दे उसी को सलाम है जो दाने दे डांडे दे , जो दाने दे तुहि गवर्नमेंट गौशाल्य भी देदे, चाली तो दी है, शौचालय भी दे दे अर्ज़ी मेरी, मर्ज़ी तेरी मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर अर्ज़ी मेरी, मर्ज़ी तेरी जंगल नहीं तोह खेत ही सही मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर आगे तेरी मर्जी सुन्न लो जरा मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर जंगल नहीं तोह खेत ही सही मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर पानी नहीं तोह रेट ही सही