Qayde Se
Arijit Singh
3:36Arijit Singh, Shankar-Ehsaan-Loy, Amitabh Bhattacharya, And Shariva Parulkar
स्याही कम पड़ जाएगी लिखने मैं लग जाऊँ तो जो प्यार है मेरा तेरे लिए पलकें नम पड़ जाएँगी सुनने तू लग जाए तो जो ख़्वाब हैं मेरे तेरे लिए मैं साँस, तू हवा है, कुछ ना तेरे सिवा है मैं साँस, तू हवा है, कुछ ना तेरे सिवा है तेरे बिन जीना सिर्फ़ नाम का तेरी ये मोहब्बतें, इनायतें सर आँखों पे मेरे सारे गिले-शिकवे, शिकायतें सर आँखों पे मेरे तेरी ये मोहब्बतें, इनायतें सर आँखों पे मेरे सारे गिले-शिकवे, शिकायतें सर आँखों पे मेरे तू ही तू सर आँखों पे मेरे सर आँखों पे मेरे दुनिया का क्या मैं करूँ, खोए तू जो अगर चाहे बदलूँ मैं करवटें, सोए तू मगर हरे-भरे दिन लगे तेरी मुस्कान से पतझड़ सी हो ज़िंदगी, रोए तू अगर हो, अंबर से बरसात की बूँदें कम पड़ जाएँगी वो प्यास है मेरी तेरे लिए तेरे नाम जान कर के, ज़िंदा हूँ तुझ पे मर के तू ना हो तो मैं भी किस काम का? तेरी ये मोहब्बतें, इनायतें सर आँखों पे मेरे सारे गिले-शिकवे, शिकायतें सर आँखों पे मेरे तेरी ये मोहब्बतें, इनायतें सर आँखों पे मेरे सारे गिले-शिकवे, शिकायतें सर आँखों पे मेरे तू ही तू सर आँखों पे मेरे सर आँखों पे मेरे