Sar Aankhon Pe Mere (From "Sitaare Zameen Par")

Sar Aankhon Pe Mere (From "Sitaare Zameen Par")

Arijit Singh, Shankar-Ehsaan-Loy, Amitabh Bhattacharya, And Shariva Parulkar

Длительность: 4:06
Год: 2025
Скачать MP3

Текст песни

स्याही कम पड़ जाएगी लिखने मैं लग जाऊँ तो
जो प्यार है मेरा तेरे लिए
पलकें नम पड़ जाएँगी सुनने तू लग जाए तो
जो ख़्वाब हैं मेरे तेरे लिए

मैं साँस, तू हवा है, कुछ ना तेरे सिवा है
मैं साँस, तू हवा है, कुछ ना तेरे सिवा है
तेरे बिन जीना सिर्फ़ नाम का

तेरी ये मोहब्बतें, इनायतें सर आँखों पे मेरे
सारे गिले-शिकवे, शिकायतें सर आँखों पे मेरे
तेरी ये मोहब्बतें, इनायतें सर आँखों पे मेरे
सारे गिले-शिकवे, शिकायतें सर आँखों पे मेरे

तू ही तू सर आँखों पे मेरे
सर आँखों पे मेरे

दुनिया का क्या मैं करूँ, खोए तू जो अगर
चाहे बदलूँ मैं करवटें, सोए तू मगर
हरे-भरे दिन लगे तेरी मुस्कान से
पतझड़ सी हो ज़िंदगी, रोए तू अगर

हो, अंबर से बरसात की बूँदें कम पड़ जाएँगी
वो प्यास है मेरी तेरे लिए

तेरे नाम जान कर के, ज़िंदा हूँ तुझ पे मर के
तू ना हो तो मैं भी किस काम का?

तेरी ये मोहब्बतें, इनायतें सर आँखों पे मेरे
सारे गिले-शिकवे, शिकायतें सर आँखों पे मेरे
तेरी ये मोहब्बतें, इनायतें सर आँखों पे मेरे
सारे गिले-शिकवे, शिकायतें सर आँखों पे मेरे

तू ही तू सर आँखों पे मेरे
सर आँखों पे मेरे