Pehla Pyaar

Pehla Pyaar

Armaan Malik

Альбом: Kabir Singh
Длительность: 4:33
Год: 2019
Скачать MP3

Текст песни

हा हा हा हा हा हा हा हा
हा हा हा हा हा हा हा हा
हा हा हा हा हा हा हा हा
हा हा हा हा हा हा हा हा
हा हा हा हा हा हा हा हा
बातें ज़रूरी हैं
तेरा मिलना भी ज़रूरी
मैंने मिटा देनी
ये जो तेरी मेरी दूरी
हा हा हा हा हा हा हा हा
हा हा हा हा हा हा हा हा
हम्म बातें ज़रूरी हैं
तेरा मिलना भी ज़रूरी
मैंने मिटा देनी
ये जो तेरी मेरी दूरी
झूठी हैं वो राहें सारी दुनिया की
इश्क जहाँ ना चले
तेरा होना मेरा होना क्या होना
अगर ना दोनों मिलें
तू पहला पहला प्यार है मेरा
तू पहला पहला प्यार है मेरा
तू पहला पहला प्यार है मेरा
तू पहला पहला प्यार है मेरा हाँ

हा हा हा हा हा हा हा हा
हा हा हा हा हा हा हा हा
वो शहर बड़े होंगे बोरियत भरे
रहता नहीं जिनमें तू संग मेरे
खबर तुझे भी है ये
रौनकें सभी होती तेरे होने से
तेरे बिना तन्हा कोई क्या करे
ऐसे सभी शहरों पे मुझको
तरस है आता बड़ा
तेरे लिए मैं ना जहां खड़ा ओ
मीलों का हो सालों का हो जाए वो
सफ़र की परवाह नहीं
तू है जहाँ मैंने वहाँ होना है
पहुच है जाना वहीं
तू पहला पहला प्यार है मेरा
तू पहला पहला प्यार है मेरा
तू पहला पहला प्यार है मेरा
तू पहला पहला प्यार है मेरा
जीते जी तो जीतेगा ना
ये फासला है पता
सासें चलें तेरी तरफ
जैसे चले रास्ता
मेरा है तू तू है खलिश
या है ख़ुशी या खता
तेरे सिवा मेरा जहां से ना कोई वास्ता