Tose Naina-Tum Jo Aaye (From "T-Series Mixtape")

Tose Naina-Tum Jo Aaye (From "T-Series Mixtape")

Armaan Malik

Длительность: 4:25
Год: 2017
Скачать MP3

Текст песни

ना रा ना ना आ आ आ

चाहतों का मज़ा फ़ासलों में नहीं
आ छुपा लूँ तुम्हें हौसलों में कहीं
सबसे ऊपर लिखा है तेरे नाम को
ख़ाहिशों से जुड़े सिलसिलों में कहीं
तेरी लगन में सब है गँवाया
इस तरह से मुझको जीना आया
तेरी हँसी मेरी खुशी मेरी खुशी तू ही
तुम जो आए ज़िंदगी में बात बन गई
इश्क़ मज़हब इश्क़ मेरी ज़ात बन गई
सपने तेरी चाहतों के
सपने तेरी चाहतों के देखती हूँ अब कई
दिन है सोना और चाँदी रात बन गई

ओ सुध बुध खोई है खोई मैंने
हाँ जान गँवाई गँवाई मैंने
हाँ तुझको बसाया है धड़कन में
साँवरे साँवरे
ज़िंदगी बेवफ़ा है ये माना मगर
छोड़कर राह में जाओगे तुम अगर
छीन लाऊँगा मैं आसमाँ से तुम्हें
सूना होगा ना ये दो दिलों का नगर
खुद को खोकर तुझको पाया
इस तरह से मुझको जीना आया
तेरी हँसी मेरी खुशी मेरी खुशी तू ही
तोहसे नैना जब से मिले
तोहसे नैना जब से मिले
बन गए सिलसिले
तोहसे नैना जब से मिले
ओ सुध बुध खोई है खोई मैंने
हाँ जान गँवाई गँवाई मैंने
हाँ तुझको बसाया है धड़कन में
साँवरे
ओ सुध बुध खोई है खोई मैंने
हाँ जान गँवाई गँवाई मैंने
हाँ तुझको बसाया है धड़कन में
साँवरे साँवरे