Radha Tera Naam Japun
Arrjun Pandey
2:12भोले, तेरा नाम जपूँ, तुझको मैं जान सकूँ सबसे ज़्यादा भरोसा है तेरा मुझमें तू ऐसा दिखे, दुनिया से दूर रखे मुझको बस तू बना ले रे तेरा, हाँ शंख बजाओ, नाद सुनाओ आज मोरे शिव घर आवेंगे आज मोरे शिव घर आवेंगे ओ-री सखी, मंगल गाओ री शिव चर्चा कराओ री आज उतरेगी शिव की सवारी आज उतरेगी शिव की सवारी, हाँ नंदी बुलाओ, भोग लगाओ आज मोरे शिव घर आवेंगे आज मोरे शिव घर आवेंगे