Aise Na Mujhe Tum Dekho (The Unwind Mix)

Aise Na Mujhe Tum Dekho (The Unwind Mix)

Ash King

Альбом: Bollywood Unwind 2
Длительность: 2:43
Год: 2015
Скачать MP3

Текст песни

ऐसे न मुझे तुम देखो, सीने से लगा लूँगा
तुमको मैं चुरा लूँगा तुमसे, दिल में छुपा लूँगा
ऐसे न मुझे तुम देखो, सीने से लगा लूँगा
तुमको मैं चुरा लूँगा तुमसे, दिल में छुपा लूँगा

धीमी-धीमी आग से इक शोला भड़काया है
दूर से तुमने इस दिल को कितना तरसाया है
धीमी-धीमी आग से इक शोला भड़काया है
दूर से तुमने इस दिल को कितना तरसाया है
मैं अब इस दिल के सारे अरमान निकालूँगा

तुमको मैं चुरा लूँगा तुमसे, दिल में छुपा लूँगा
ऐसे न मुझे तुम देखो, सीने से लगा लूँगा
तुमको मैं चुरा लूँगा तुमसे, दिल में छुपा लूँगा
ऐसे न मुझे तुम देखो, सीने से लगा लूँगा
तुमको मैं चुरा लूँगा तुमसे, दिल में छुपा लूँगा

प्यार के दामन में चुन कर हम फूल भर लेंगे
रास्ते के काँटे सारे दूर कर लेंगे
अरे, प्यार के दामन में चुन कर हम फूल भर लेंगे
रास्ते के काँटे सारे दूर कर लेंगे
जान-ए-मन तुमको अपनी मैं जान बना लूँगा
तुमको मैं चुरा लूँगा तुमसे, दिल में छुपा लूँगा

ऐसे न मुझे तुम देखो, सीने से लगा लूँगा
तुमको मैं चुरा लूँगा तुमसे, दिल में छुपा लूँगा
ऐसे न मुझे तुम देखो, सीने से लगा लूँगा
तुमको मैं चुरा लूँगा तुमसे, दिल में छुपा लूँगा