Chain Aapko Mila

Chain Aapko Mila

Asha Bhosle

Длительность: 6:28
Год: 2003
Скачать MP3

Текст песни

चैन आपको मिला मुझे दीवानगी मिली
चैन आपको मिला मुझे दीवानगी मिली
होश आपको मिला मुझे तो बेखुदी मिली
फिर भी प्यार आपसे ही करता है दिल

नींद आपको मिली मुझे तो बेबसी मिली
नींद आपको मिली मुझे तो बेबसी मिली
हो चैन आपको मिला मुझे दीवानगी मिली
फिर भी प्यार आपसे ही करता है दिल
चैन आपको मिला मुझे दीवानगी मिली

हसीन शबाब देखता हूँ मैं सिर्फ़ ख्वाब देखता हूँ
हसीन शबाब देखता हूँ मैं सिर्फ़ ख्वाब देखता हूँ
मैं सारी रात जागती हूँ दुआ मिलन की मांगती हूँ
मैं आपसे कैसे कहूँ क्या हाल है दिलरुबा आ आ आ
महफिलें आपको मिली मुझे वीरानगी मिली
चैन आपको मिला मुझे दीवानगी मिली

किया है आपने दीवाना मगर ये आपने ना जाना
किया है आपने दीवाना मगर ये आपने ना जाना

ये राज़ दिल में ही च्छुपाना सनम किसी को ना बताना

मैं आपका सौदाई हूँ डरना किसी से है क्या आ आ आ
प्यार आपको मिला मुझे तो तृष्नगी मिली
चैन आपको मिला मुझे दीवानगी मिली

कहूँ क्या कैसा ये असर है मुझे नहीं मेरी खबर है
कहूँ क्या कैसा ये असर है मुझे नहीं मेरी खबर है

ना पूच्छो बात क्या हुई है ये दूरी दर्द बन गयी है
बेदर्द हैं बेताबियाँ खामोश है ये ज़ुबान आ आ आ
हुस्न आपको मिला मुझे तो सादगी मिली
नींद आपको मिली मुझे तो बेबसी मिली
चैन आपको मिला मुझे दीवानगी मिली
फिर भी प्यार आपसे ही करता है दिल
हूँ हूँ हूँ
आ हा हा हा
हूँ हूँ हूँ