Hungamaa Ho Gaya  Asha Bhonsle  Arijeet Singh

Hungamaa Ho Gaya Asha Bhonsle Arijeet Singh

Asha Bhosle

Альбом: Hungama Ho Gaya
Длительность: 4:32
Год: 2014
Скачать MP3

Текст песни

हाँ हाँ हाँ हाँ हाँ हाँ
जाम भी है हाँ हाँ शाम भी है
हाय हाय चोरी नहीं
ये सारा आम भी है

सब ने पी है मुझ पे इल्ज़ाम क्यूँ है
ख़ाहमख़ाह मेरा नाम बदनाम क्यूँ है
देखो ना लोगों ने बोतलों की बोतलें
ख़त्म कर दी तो कुछ ना हुआ

मगर मगर मैंने होंठों से लगाई तो
हंगामा हो गया (हंगामा) हा हा हा हा
हंगामा हो गया हा हा हा हा (हंगामा)
हंगामा हंगामा हो गया (हंगामा हंगामा हंगामा)
मुझे यार ने पिलाई तो
हंगामा हो गया हां हां हां (हंगामा)
हंगामा हो गया (हंगामा)
हंगामा हंगामा हो गया (हंगामा)
हंगामा

हे हे हे हे

ऑल द लीव्स आर ब्राऊन
अंड द स्काय इस ग्रेय
आय हॅव बिन फॉर अ वोक व द विंटर्स डे
शोरों का तूफ़ाँ ये कहता है
हमें भी बता क्यूँ रहता है गुफ़ाओं में
यह ये दिल तेरा
शीशे में कहाँ बंद रहता है
ज़ुबाँ पे लगे और कहता है
इस ग़म को भी पी ले ज़रा
जाने क्यूँ तू कल दोहराती है
कैसे भँवर में तू डूब जाती है
ओह नो यु लविंग मी लिविंग मे
बेबी विल हर्ट नो मोर

हा हा
हा हा
हाँ हाँ हाँ हाँ (हे हे हे हे हे)
हाँ हाँ हाँ हाँ (हे हे हे हे हे)
हाँ जाम भी है हाँ हाँ शाम भी है
हाय हाय चोरी नहीं ये सारा आम भी है
सब ने पी है मुझ पे इल्ज़ाम क्यूँ है
ख़ाहमख़ाह मेरा नाम बदनाम क्यूँ है
देखो ना लोगों ने बोतलों की बोतलें
ख़त्म कर दी तो कुछ ना हुआ
मगर मगर मैंने होंठों से लगाई तो
(हंगामा) हंगामा हो गया (हंगामा)
हंगामा हो गया(हंगामा)
हंगामा हो गया (हंगामा हंगामा हंगामा)
मुझे यार ने पिलाई तो
हंगामा हो गया हाँ हाँ हाँ हाँ(हंगामा हंगामा)
हंगामा हो गया (हंगामा)
हंगामा हंगामा हो गया (हंगामा हंगामा हंगामा)
हंगामा
ऑल द लीव्स आर ब्राऊन
अंड द स्काय इस ग्रेय
आय हॅव बिन फॉर अ वोक व द विंटर्स डे