Jeena Hai To Hans Ke Jiyo - 2

Jeena Hai To Hans Ke Jiyo - 2

Asha Bhosle

Альбом: Thanedaar
Длительность: 4:47
Год: 1989
Скачать MP3

Текст песни

हम्म हम्म हम्म जीना है तो हँसके जियो
जीवन में एक पल भी रोना ना
जीना है तो हँसके जियो
जीवन में एक पल भी रोना ना
हँसना ही तो है ज़िंदगी
रो-रो के जीवन ये खोना ना
जीना है तो हँसके जियो
जीवन में एक पल भी रोना ना

आ आ आ आज यहाँ जो खो गया
वो कल कहीं मिल जाएगा
पतझड़ में जो मुरझा गया
वो फूल कल खिल जाएगा
उम्मीद पे दुनिया चले
मायूस जीवन में होना ना
हँसना ही तो है ज़िंदगी
रो-रो के जीवन ये खोना ना
जीना है तो हँसके जियो
जीवन में एक पल भी रोना ना

आँसू नहीं मोती हैं ये
पलकों से ये टूटे नहीं
कम हो कभी ना हौसला
धैर्य कभी छूटे नहीं
दुख-दर्द से दिल हार के
आँसू से दामन भीगों ना
हँसना ही तो है ज़िंदगी
रो-रो के जीवन ये खोना ना
जीना है तो हँसके जियो
जीवन में एक पल भी रोना ना
हँसना ही तो है ज़िंदगी
रो-रो के जीवन ये खोना ना
जीना है तो हँसके जियो
जीवन में एक पल भी रोना ना