Koi Mar Jaye (Deewaar / Soundtrack Version)

Koi Mar Jaye (Deewaar / Soundtrack Version)

Asha Bhosle

Длительность: 5:37
Год: 1975
Скачать MP3

Текст песни

कोई मर जाए
कोई मर जाए
किसे पे ये कहाँ देखा है
कोई मर जाए
किसे पे ये कहाँ देखा है
छोड़िए, छोड़िए
हमने भी जहाँ देखा है
कोई मर जाए
किसे पे ये कहाँ देखा है
हाँ छोड़िए, छोड़िए
हाँ छोड़िए हमने भी
जहाँ देखा है, देखा है
छोड़िए, छोड़िए
हमने भी जहाँ देखा है
कोई मर जाए, कोई मर जाए
कोई मर जाए
किसे पे ये कहाँ देखा है

अर्ज़ है
कि आप मरते हैं हम पर, बड़ी बात है
ये मोहब्बत मगर रात की रात है
आप मरते हैं हम पर, बड़ी बात है
ये मोहब्बत मगर रात की रात है
रात ढल जाएगी, बात टल जाएगी
हाँ रात ढल जाएगी, बात टल जाएगी
ये तबीयत अजी, कल संभल जाएगी
ये तबीयत अजी, कल संभल जाएगी
इश्क करते हैं सभी, जान छिड़कते हैं सभी
ये मगर, चंद ही घड़ियों का समा देखा है
हाँ छोड़िए, छोड़िए
हाँ छोड़िए हमने भी
जहाँ देखा है, देखा है
छोड़िए, छोड़िए
हमने भी जहाँ देखा है
कोई मर जाए, कोई मर जाए
कोई मर जाए
किसे पे ये कहाँ देखा है

हाँ हाँ
नित नई शक्ल का तुमको अरमान है
आज इस पे है कल उस पे ईमान है
जब नई शक्ल देखी मचल ही जाओगे
हाँ जब नई शक्ल देखी मचल ही जाओगे
मौसमों की तरह बदल ही जाओगे
हाँ हाँ मौसमों की तरह बदल ही जाओगे
हमने पहले भी कई चाहने वाले देखे
हमने पहले भी ये सब खेल मियाँ देखा है
हाँ छोड़िए, छोड़िए
हाँ छोड़िए हमने भी
जहाँ देखा है, देखा है
छोड़िए, छोड़िए
हमने भी जहाँ देखा है
कोई मर जाए, कोई मर जाए
कोई मर जाए
कोई मर जाए
कोई मर जाए
किसे पे ये कहाँ देखा है