Notice: file_put_contents(): Write of 688 bytes failed with errno=28 No space left on device in /www/wwwroot/karaokeplus.ru/system/url_helper.php on line 265
Asha Bhosle, Mohammed Rafi - Peete Peete Kabhi Kabhi Yun | Скачать MP3 бесплатно
Peete Peete Kabhi Kabhi Yun

Peete Peete Kabhi Kabhi Yun

Asha Bhosle, Mohammed Rafi

Альбом: Bairaag
Длительность: 6:02
Год: 1976
Скачать MP3

Текст песни

पीते पीते कभी कभी
यू जाम बदल जाते है
पीते पीते कभी कभी
यू जाम बदल जाते है
जाम बदल जाते है
जाम बदल जाते है
अरे काम बदल जाते है
लोगो के नाम बदल जाते है
लोगो के नाम बदल जाते है
पीते पीते कभी कभी
यू जाम बदल जाते है

ये परवाना-ए-शमा
मेहमान है इक रात का
ये परवाना-ए-शमा
मेहमान है इक रात का
दिल की बातें छेड़ दूं
डर है बस इस बात का
यहाँ से वहाँ तक जाने में
वहाँ से यहाँ तक आने में
लोग ये कहते हैं जी
लोग ये कहते हैं जी
बंद लिफ़ाफ़े में भी
दिल के पैग़ाम बदल जाते हैं
पीते पीते
पीते पीते कभी कभी
यू जाम बदल जाते है

दो रुख हर तस्वीर के
हैरां हूँ मैं देख के
हैरां हूँ मैं देख के
है इक चेहरा और भी, चेहरे पे हर एक के
चेहरे पे हर एक के
नजर को नजर जो आता है, फ़रीबी-नज़र कहलाता है
नींद के इक झोंके से
नींद के इक झोंके से
आँख के इस धोखे से
राम और शाम बदल जाते हैं
पीते पीते(पीते पीते)
पीते पीते कभी कभी(पीते पीते कभी कभी)
यू जाम बदल जाते है(यू जाम बदल जाते है)
जाम बदल जाते है(जाम बदल जाते है)
काम बदल जाते है(काम बदल जाते है)
लोगो के नाम बदल जाते है(लोगो के नाम बदल जाते है)
पीते पीते कभी कभी(पीते पीते कभी कभी)
यू जाम बदल जाते है(यू जाम बदल जाते है)

पीते पीते कभी कभी(पीते पीते कभी कभी)
यू जाम बदल जाते है(यू जाम बदल जाते है)
पीते पीते कभी कभी(पीते पीते कभी कभी)
यू जाम बदल जाते है(यू जाम बदल जाते है)
ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला  ला ला ला ला ला ला