Dekho Mohe Laga Solva Saal

Dekho Mohe Laga Solva Saal

Asha Bhosle, Mohammed Rafi, Sudha Malhotra

Альбом: Solva Saal
Длительность: 6:29
Год: 1958
Скачать MP3

Текст песни

देखो जी मेरा हाल, बदल गई चाल
देखो जी मेरा हाल, बदल गई चाल
देखो मोहे लागा सोलवां साल
देखो मोहे लागा सोलवां साल
देखो जी मेरा हाल बदल गई चाल
देखो मोहे लागा सोलवां साल
देखो मोहे लागा सोलवां साल

ना ना ना ह्म ह्म

चाँद सितारे देखूँ बाबू, तो रहे नहीं काबू
चलाये कैसे जादू, रातें बहार की
अच्छा
आ आ चाँद सितारे देखूँ बाबू, तो रहे नहीं काबू
चलाये कैसे जादू, रातें बहार की

ओये होये होये होये
दो दिनों की ये जवानी, अजब मस्तानी
हो सुन के दीवानी, बातें बहार की

कहे जी मेरे हाल
कहे जी मेरे हाल,ये उलझे-उलझे बाल
देखो मोहे लागा सोलवां साल
देखो मोहे लागा सोलवां

राह चलूँ जो अकेले, तो लाखों अलबेले
पुकारे दिल ले ले, ओ नैन वालिये
ऐसा
हाँ आ आ राह चलूँ जो अकेले, तो लाखों अलबेले
पुकारे दिल ले ले, ओ नैन वालिये

आरा रा रा रा
तोड़ के अकल की डोरी, निकल पड़ी गोरी
काहे को चोरी-चोरी, दो नैन वालिये
ये सीधी-साधी चाल
ये सीधी-साधी चाल, हुई रे जंजाल
देखो मोहे लागा सोलवां साल
देखो मोहे लागा सोलवां

शाब्बा

शाब्बा

शाब्बा

हो रही मैं भोली-भाली, उसी की मतवाली
नज़र जिनने डाली, आँसू निकाल के
हू हू हू हू
हो रही मैं भोली-भाली, उसी की मतवाली
नज़र जिनने डाली, आँसू निकाल के
संभल के गोरी, तेरा जग है दीवाना
जो अँखियाँ मिलाना कदम जो उठाना
तो देख-भाल के
अजब है ये साल
अजब है ये साल, समझ का है काल
देखो मोहे लागा सोलवां साल
देखो मोहे लागा सोलवां

शाब्बा

शाब्बा

शाब्बा

ज़ात मर्दों की छोटी, नज़र इनकी खोटी
लबों पे झूठी-झूठी, है बात प्यार की

समझे भाई

ज़ात मर्दों की छोटी, नज़र इनकी खोटी
लबों पे झूठी-झूठी, है बात प्यार की
इससस्स

छोड़ो गोरी ये कहानी, है कितनी सुहानी
ये रुत मस्तानी, ये रात प्यार की

सुनाऊँ जिसे हाल
सुनाऊँ जिसे हाल, बिछाये वो ही जाल
देखो मोहे लागा सोलवां

साल
देखो इन्हे लागा सोलवां