Ankhon Hi Ankhon Mein
Geeta Dutt, Mohammed Rafi
3:58रिक्शे पे मेरे तुम आ बैठे अब मेरा हुनर देखो देता है मज़े कैसे कैसे अपना यह सफ़र देखो ऊ रिक्शे पे तुम्हारे आ बैठी खुशिया है जिधर देखु ले पहोची मुझे किस दुनिया में चाहत की लहेर देखो हे रिक्शे पे मेरे तुम आ बैठे अब मेरा हुनर देखो देता है मज़े कैसे कैसे अपना यह सफ़र देखो दुलकी चलू मैं सरपट चलू मैं हर चाल है निराली निकलु इधर से निकलु उधर से जैसे सुबह की लाली दुलकी चलू मैं सरपट चलू मैं हर चाल है निराली निकलु इधर से निकलु उधर से जैसे सुबह की लाली हो हो मैं दिल में तुम्हे देखु अपने तुम सारा शहर देखो देता है मज़े कैसे कैसे अपना यह सफ़र देखो हो रिक्शे पे तुम्हारे आ बैठी खुशिया है जिधर देखूं ले पहोची मुझे किस दुनिया में चाहत की लहेर देखो हाय हाय होय होय हाय हाय सज धज के आज मैं तेरे साथ निकली हूँ उस नगर को रोके ना कोई टोके ना कोई यहाँ प्यार की डगर को सज धज के आज मैं तेरे साथ निकली हूँ उस नगर को रोके ना कोई टोके ना कोई यहाँ प्यार की डगर को हे हे मैं महले दो महले छोड़ आई मेरा भी जिगर देखो ले पहोची मुझे किस दुनिया में चाहत की लहेर देखो रिक्शे पे मेरे तुम आ बैठे अब मेरा हुनर देखो देता है मज़े कैसे कैसे अपना यह सफ़र देखो है तन पे बोझ है मन पे बोझ लेकिन गधा नही हूँ चेहरा फकीर दिल बेनजीर दिल का बुरा नही हूँ है तन पे बोझ है मन पे बोझ लेकिन गधा नही हूँ चेहरा फकीर दिल बेनजीर दिल का बुरा नही हूँ हो हो क्या कुछ बना दे यह मुझको तुम अपनी नज़र देखो देता है मज़े कैसे कैसे अपना यह सफ़र देखो हो रिक्शे पे तुम्हारे आ बैठी खुशिया है जिधर देखूं ले पहोची मुझे किस दुनिया में चाहत की लहेर देखो