Kehdoon Tumhen (From "Deewaar")
Kishore Kumar
3:42ललालाला ललालाला ललालालाला सुहानी शाम आई है किसी के आने से हुए जाते हैं हम तो झूम कर दीवाने से सुहानी शाम आई है किसी के आने से हुए जाते हैं हम तो झूम कर दीवाने से उनसे मिलते ही नज़र ऐसा होता है असर जैसे नशे की लहर कोई कर दे बेख़बर सुहानी शाम आई है किसी के आने से हुए जाते हैं हम तो झूम कर दीवाने से आए हैं वो ऐसे जैसे खुश्बू वीरानो में जैसे कोई पहचाना मिल जाए अंजानों में Got to work Got to work Got to work हो ओ ओ आए हैं वो ऐसे जैसे खुश्बू वीरानो में जैसे कोई पहचाना मिल जाए अंजानों में दिल मेरा गाने लगा मस्ती बरसाने लगा मुझसे दिल खोने लगा उनको दिल पाने लगा सुहानी शाम आई है किसी के आने से हुए जाते हैं हम तो झूम कर दीवाने से ललाला लललला ललाला लललला लाला ललालाला लाला ललालाला लाला ललालाला लाला ललालाला ये हैं वो जो ख्वाबों में भी नींद चुरा लेते हैं सुलगे सुलगे मन को मेरे और हवा देते हैं Got to work Got to work Got to work हो ओ ओ ये हैं वो जो ख्वाबों में भी नींद चुरा लेते हैं सुलगे सुलगे मान को मेरे और हवा देते हैं फिर ये जलता है बदन ऐसी होती है जलन उनसे मिलने के लिए जाग जाती है लगान सुहानी शाम आई है किसी के आने से हुए जाते हैं हम तो झूम कर दीवाने से ललाला लललला उनके आते ही ये कैसा जादू चल जाता है पल भर में ही अरमानों का र बदल जाता है Got to work Got to work Got to work हो ओ ओ उनके आते ही ये कैसा जादू चल जाता है पल भर में ही अरमानों का रंग बदल जाता है हम शरमाने लगते हैं हम लहराने लगते है कितनी रोकें हम खुशी मुस्कुराने लगते हैं सुहानी शाम आई है किसी के आने से हुए जाते हैं हम तो झूम कर दीवाने से उनसे मिलते ही नज़र ऐसा होता है असर जैसे नशे की लहर कोई कर दे बेख़बर ललाला लललला ललाला लललला ललाललललाला