Zindagi Ke Safar Mein (From "Damaad")

Zindagi Ke Safar Mein (From "Damaad")

Asha Bhosle

Длительность: 5:09
Год: 2024
Скачать MP3

Текст песни

ओहो!

ज़िंदगी के सफ़र में ना जाने कब कैसे ये दो अनजाने
हुए प्यार में यूँ दीवाने, हुए प्यार में यूँ दीवाने
ज़िंदगी के सफ़र में ना जाने कब कैसे ये दो अनजाने
हुए प्यार में यूँ दीवाने, हुए प्यार में यूँ दीवाने

कभी तो दिल ये खोना था, हुआ वही जो होना था
कभी तो दिल ये खोना था, हुआ वही जो होना था
मिलकर तुम से, तेरी क़सम से, हो गए खुद से बेगाने

ज़िंदगी के सफ़र में ना जाने कब कैसे ये दो अनजाने
हुए प्यार में यूँ दीवाने, हुए प्यार में यूँ दीवाने

सुनी थी हमने बात कहीं, मगर नहीं था हम को यक़ीं
सुनी थी हमने बात कहीं, मगर नहीं था हम को यक़ीं
अब तो ये जाना, हम ने ये माना, होते हैं सच अफ़साने

ज़िंदगी के सफ़र में ना जाने कब कैसे ये दो अनजाने
हुए प्यार में यूँ दीवाने, हुए प्यार में यूँ दीवाने

मिला जो तेरा प्यार सनम, भुला दिए दुनिया के ग़म
मिला जो तेरा प्यार सनम, भुला दिए दुनिया के ग़म
इस जीवन के सूने मन के सज गए हर वीराने

ज़िंदगी के सफ़र में ना जाने कब कैसे ये दो अनजाने
हुए प्यार में यूँ दीवाने, हुए प्यार में यूँ दीवाने
ज़िंदगी के सफ़र में ना जाने कब कैसे ये दो अनजाने
हुए प्यार में यूँ दीवाने (ला-ला-ला, ला-ला-ला, ला-ला-ला-ला)