Tere Pyar Ne Mujhe Gham Diya

Tere Pyar Ne Mujhe Gham Diya

Ashok Pandey

Длительность: 5:37
Год: 2023
Скачать MP3

Текст песни

तेरे प्यार ने मुझे ग़म दिया
तेरे ग़म की उम्र्र दर्ज हो
तेरे प्यार ने मुझे ग़म दिया
तेरे ग़म की उम्र्र दर्ज हो
वह जमाना आये खुदा करे
मेरे प्यार पर तुझे नाज़ हो
तेरे प्यार ने मुझे

मेरा प्यार लुटनेवाले जा
तू तमाम उम्र्र जवान रहे
मेरा प्यार लुटनेवाले जा
तू तमाम उम्र्र जवान रहे
तेरी जिंदगी में बहार हो
तेरी जिंदगी में बहार हो
मेरी जिंदगी में फ़िज़ा रहे
मेरे साथ हो मेरी बेबसी
तेरे साथ नगमो साँझ हो
तेरे प्यार ने मुझे ग़म दिया
तेरे ग़म की उम्र्र दर्ज हो
तेरे प्यार ने मुझे

कहीं और चल मेरे दिल यहाँ
कभी लौट कर नहीं आयेंगे
कहीं और चल मेरे दिल यहाँ
कभी लौट कर नहीं आयेंगे
मिली दिल लगाने की वह सजा के
मिली दिल लगाने की वह सजा के
कही भी दिल न लगाएँगे
उसे क्या पता की वफ़ा है क्या
जिसे बेवफाई पे नाज हो
तेरे प्यार ने मुझे ग़म दिया
तेरे ग़म की उम्र्र दर्ज हो
वह जमाना आये खुदा करे
मेरे प्यार पर तुझे नाज़ हो
तेरे प्यार ने