Tere Bin

Tere Bin

Atif Aslam

Длительность: 4:36
Год: 2006
Скачать MP3

Текст песни

तेरे बिन मैं यूं कैसे जीयां
कैसे जीयां तेरे बिन

तेरे बिन मैं यूं कैसे जीयां
कैसे जीयां तेरे बिन

लेकर यादें तेरी रातें मेरी कटी
लेकर यादें तेरी रातें मेरी कटी
मुझसे बातें तेरी करती है चांदनी
तन्हा है तुझ बिन रातें मेरी
दिन मेरे दिन के जैसे नहीं
तन्हा बदन तन्हा है रूह नम मेरी आँखें रहे
आजा मेरे अब रूबरू
जीना नहीं बिन तेरे
तेरे बिन मैं यूं कैसे जीयां
कैसे जीयां तेरे बिन
तेरे बिन मैं यूं कैसे जीयां
कैसे जीयां तेरे बिन
(ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म)कब से आँखें मेरी राह में तेरे बिछीं
कब से आँखें मेरी राह में तेरे बिछीं
भूले से ही कभी तू मिल जाये कहीं
भूलें ना मुझसे बातें तेरी
भीगी है हर पल आँखें मेरी
क्यूँ सांस लूँ क्यूँं मैं जीयूँ
जीना बुरा सा लगे
क्यूँ हो गया तू बेवफा मुझको बता दे वजह
तेरे बिन मैं यूं कैसे जीयां
कैसे जीयां तेरे बिन
तेरे बिन मैं यूं कैसे जीयां
कैसे जीयां तेरे बिन
तेरे बिन मैं यूं कैसे जीयां
कैसे जीयां तेरे बिन
तेरे बिन मैं यूं कैसे जीयां
कैसे जीयां तेरे बिन
तेरे बिन
तेरे बिन
तेरे बिन
तेरे बिन
तेरे बिन
तेरे बिन
ऐसे जीयां