Saari Duniya Jalaa Denge (Extended Film Version)

Saari Duniya Jalaa Denge (Extended Film Version)

B Praak

Альбом: Animal
Длительность: 5:49
Год: 2023
Скачать MP3

Текст песни

आ आ आ
आ आ आ

हो बदला ने मि पाया ये
हो बदला ने मि पाया ये
हो जिदा इंतेज़ार सी
आज रब्बा ओही दिन आया ये
हो जिदा इंतेज़ार सी
आज रब्बा ओही दिन आया ये
पड़ा मौत से पाला मेरा
हो पड़ा मौत से पाला मेरा
या आज मैं रहूंगा
या सामने वाला मेरा
या आज मैं रहूंगा
या सामने वाला मेरा
ये जलते सूरज से
ये तेज़ हवा है
ऐ जमाने से
तेरे लिए आएंगे बचाएंगे
तुझे डूब जाने से
ओ रहना तेरे साथ है मैंने
ओ छूने तेरे हाथ है मैंने
हे पूजा तेरी करनी है
हर दिन रात है मैने
हो युही रूण नई दूंगा
हो युही रूण नई दूंगा
मैं जब तक जिंदा तुझे
कुछ हूं नई दूंगा
हो सब कुछ ही मिटा देंगे
हो सारे होश गावा देंगे
अगर तुझे होगा कुछ
सारी दुनिया जला देंगे
अगर तुझे होगा कुछ
सारी दुनिया जला देंगे

रोज रोना मार देगा
रोज रोना मार देगा
पापा मुझे आपका न होना मार देगा
पापा मुझे आपका न होना मार देगा

हो मेरा दीं इमां है तू
हो मेरा दीं इमां है तू
पापा मैं तेरी दड़कन हु
और मेरी जान हो तु
पापा मैं तेरी दड़कन हु
और मेरी जान हो तु हो हो हो हो हो हो हो हो हो

बादल जो आए थे आग बरसाए हटा दिए सारे
ओ तेरे मेरे अंदर जो डर के थे पर्दे उठा दिए सारे
ओ बादल जो आए थे आग बरसाए हटा दिए सारे
हो तेरे मेरे अंदर जो डर के थे पर्दे उठा दिए सारे
उठा दिए सारे
हो इक दुःख पास रखना है
हो इक दुःख पास रखना है
हो जिसको मिटाना है हाय वो भी तो अपना है
हो जिसको मिटाना है हाय वो भी तो अपना है
हो सारा बोझ उतार दिया
हो सारा बोझ उतार दिया
देख तेरे खून ने तेरी मोत को मार दिया
देख तेरे खून ने तेरी मोत को मार दिया