Dil Ne Dil Ko Pukara

Dil Ne Dil Ko Pukara

Babul Supriyo

Альбом: Kaho Naa Pyar Hai
Длительность: 7:57
Год: 2000
Скачать MP3

Текст песни

हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म

सितारों की महफ़िल में गूँजेगा तराना
के होठों पे आया है दिल का फ़साना
अरे दिल ने दिल को पुकारा
लो मैं आया मिलने दोबारा
मंज़िल प्यार तुम्हारा(हे हे हो हो)
मैं हूँ सागर तुम हो किनारा

सितारों की महफ़िल में गूँजेगा तराना
के होठों पे आया है दिल का फ़साना
अरे दिल ने दिल को पुकारा (हे हे हो हो)
लो मैं आया मिलने दोबारा

अजब शाम है ये प्यार की
पहलू में सब के यार हैं
अजब रात है जज़्बात की
दिल में प्यार ही प्यार है
ये प्यार तुम्हारा ये प्यार हमारा
है खूब नज़ारा
ज़माना उसी का है सारा ज़माना
कि जिसने भी सीखा है प्यार निभाना
अरे दिल ने दिल को पुकारा (हे हे हो हो)
लो मैं आया मिलने दोबारा
मंज़िल प्यार तुम्हारा(हे हे हो हो)
मैं हूँ सागर तुम हो किनारा

कदम आएँ हैं उस मोड़ पे
हम तुम हैं जहाँ सामने
नज़र से नज़र करने अब लगी
बातें बड़े ही राज़ से
ये राज़ तुम्हारा
ये नाज़ हमारा
करे है क्या इशारा
निशाने पे दिल है
के दिल पे निशाना
दीवाना है अपनी ही धुन में दीवाना
अरे दिल ने दिल को पुकारा (रु रु रु रु )
लो मैं आया मिलने दोबारा
मंज़िल प्यार तुम्हारा (हे हे हो हो)
मैं हूँ सागर तुम हो किनारा
सितारों की महफ़िल में गूँजेगा तराना (ला ला ला ला )
के होठों पे आया है दिल का फ़साना (ला ला ला ला )
सितारों की महफ़िल में गूँजेगा तराना (ला ला ला ला )
के होठों पे आया है दिल का फ़साना (ला ला ला ला )

आर यू विथ मी ये येह ह
कॅन यू फील इट वो ह ओ ह
देन लेट्स गो

हो दिल वालों दिल मेरा सुनने को बेक़रार है
कहो ना प्यार है कहो ना प्यार है

हो चाहत से हम तुम है चाहत से संसार है
कहो ना प्यार है कहो ना प्यार है
कहा ना प्यार है कहा ना प्यार है
कहो ना प्यार है कहो ना प्यार है
कहा ना प्यार है कहा ना प्यार है