Notice: file_put_contents(): Write of 612 bytes failed with errno=28 No space left on device in /www/wwwroot/karaokeplus.ru/system/url_helper.php on line 265
Badshah - Aashiqui | Скачать MP3 бесплатно
Aashiqui

Aashiqui

Badshah

Альбом: Cirkus
Длительность: 2:44
Год: 2022
Скачать MP3

Текст песни

Ladies and gentlemen
Welcome to the circus
It's time to disco

मस्त है समाँ, चमके कहकशाँ
तू और मैं, तीसरा ना कोई यहाँ
दूर क्यूँ खड़ी? बाँहों में आ
जलवा तेरे हुस्न का ना मुझसे तू छुपा

ये दूरी बड़ी सताने लगी, तड़पाने लगी मुझे (मुझे)
हाँ, ख़्वाहिश बस एक ही है, पाने की तुझे

हाँ, सीटी बज गई, जो आँख मारती
हाँ, tune बज गई मेरे guitar की
बुख़ार चढ़ गया, हाँ, तेरे इश्क़ का
दो बातें मुझसे भी तू कर ले प्यार की
आ, कर ले आशिक़ी

आ, कर ले आशिक़ी
आ, कर ले आशिक़ी

सोचा नहीं था मेरे साथ ये जो हुआ है (हुआ है)
खिल सी गई हूँ, हाँ, जब से तूने मुझे छुआ है (छुआ है)

ये दूरी बड़ी सताने लगी, तड़पाने लगी मुझे (मुझे)
हाँ, ख़्वाहिश बस एक ही है, पाने की तुझे

जो आँख लड़ गई तो बात बढ़ गई
तू भी अड़ गया, मैं भी अड़ गई
हाँ, back मारती, front मारती
हाँ, लड़की देखो ये current मारती
आ, कर ले आशिक़ी

आ, कर ले आशिक़ी
It's your boy, Badshah
आ, कर ले आशिक़ी
आ, कर ले आशिक़ी