Tu Mere Jeevan Ki Roti Hai

Tu Mere Jeevan Ki Roti Hai

Bakhsheesh Masih

Длительность: 5:27
Год: 2020
Скачать MP3

Текст песни

तू मेरे जीवन की रोटी है
तू मेरे जीवन का पानी है
तू मेरे जीवन की रोटी है
तू मेरे जीवन का पानी है
खाता रहूं, पीता रहूं
खाता रहूं, पीता रहूं
तेरी ही महिमा गाता रहूं
तू मेरे जीवन की रोटी है
तू मेरे जीवन का पानी है
तू मेरे जीवन की रोटी है तू मेरे जीवन का पानी है

मुझको मिली है, ज़िंदगानी है
मुझको मिली है, ज़िंदगानी है
तेरी ही दी क़ुर्बानी है तेरी ही दी क़ुर्बानी है
तूने मुझे नया जीवन दिया
तेरे लहू की ये निशानी है
तूने मुझे नया जीवन दिया
तेरे लहू की ये निशानी है
तू मेरे जीवन की रोटी है
तू मेरे जीवन का पानी है
तू मेरे जीवन की रोटी है तू मेरे जीवन का पानी है

ओ, येशुआ, तू आ, तू आजा रे
येशुआ, तू आ, तू आजा रे
येशुआ, तू आ, तू आजा रे
येशुआ, तू आ, तू आजा रे

ओ, येशुआ, तू आ, तू आजा रे येशुआ, तू आ, तू आजा रे
येशुआ, तू आ, तू आजा रे येशुआ, तू आ, तू आजा रे
मेरे सर पे हाथ तेरा
मेरे सर पे हाथ तेरा
देता है हर पल साथ मेरा
देता है हर पल साथ मेरा
जाता रहूं मैं तेरी बंदगी में
तू है यहोवा बाप मेरा
ता रहूं मैं तेरी बंदगी में तू है यहोवा बाप मेरा
तू मेरे जीवन की रोटी है तू मेरे जीवन का पानी है
तू मेरे जीवन की रोटी है तू मेरे जीवन का पानी है
ओ, मैं तो नीचा हूँ और मेरा रब सबसे ऊँचा है
और जिन्होंने नीचों का साथ निभाया है
मैं तो कुर्बान जाऊँ उन ऊँचों पर
जिन्होंने हमारे जैसे साधारण लोगों का साथ निभाया है

वादा किया उसने बख़्शीश के साथ
वादा किया उसने बख़्शीश के साथ
स्वर्गों में थामेगा येसु मेरा हाथ स्वर्गों में थामेगा येसु मेरा हाथ
रखेगा वो मुझको दिल से लगाके
अपना बना लेगा मुझको मेरा बाप

रखेगा वो मुझको दिल से लगाके अपना बना लेगा मुझको मेरा बाप
तू मेरे जीवन की रोटी है तू मेरे जीवन का पानी है
(ओ, येशुआ)
तू मेरे जीवन की रोटी है
तू मेरे जीवन का पानी है (ओ, येशुआ)
तू मेरे जीवन की रोटी है तू मेरे जीवन का पानी है