Aana Jana (Part I) (From "Geraftaar")

Aana Jana (Part I) (From "Geraftaar")

Bappi Lahiri

Длительность: 7:03
Год: 1985
Скачать MP3

Текст песни

आना-जाना लगा रहेगा
दुख जाएगा, सुख आएगा

आना-जाना लगा रहेगा
दुख जाएगा, सुख आएगा
करेगा जो भी भलाई के काम
उसका ही नाम रह जाएगा

आना-जाना लगा रहेगा
दुख जाएगा, सुख आएगा
करेगा जो भी भलाई के काम
उसका ही नाम रह जाएगा

मेरे दिल, मेरे प्यार
मेरे दिल, मेरे प्यार

दुख जाएगा, सुख आएगा
दुख जाएगा, सुख आएगा

मन के जीते जीत तुम्हारी
मन के हारे हार, मेरे प्यार
ख़तरों के आगे तुम ना करना
हार कभी स्वीकार, मेरे प्यार

तूफ़ाँ बुझा ना पाएगा विश्वास के दिये

दुख जाएगा, सुख आएगा
दुख जाएगा, सुख आएगा

आना-जाना लगा रहेगा
दुख जाएगा, सुख आएगा

मेरे दिल, मेरे प्यार
मेरे दिल, मेरे प्यार

दुख जाएगा, सुख आएगा
दुख जाएगा, सुख आएगा

मौत नहीं अपने बस में
जीना तो है अपने हाथ, मेरे प्यार
ऐसे मुसकाते हुए जीना
ग़म को देना मात, मेरे प्यार

आज को ना खोना बीते कल के लिए

दुख जाएगा, सुख आएगा
दुख जाएगा, सुख आएगा

आना-जाना लगा रहेगा
दुख जाएगा, सुख आएगा
करेगा जो भी भलाई के काम
उसका ही नाम रह जाएगा

मेरे दिल, मेरे प्यार
मेरे दिल, मेरे प्यार