Pyar Kabhi Kam Nahi Karna

Pyar Kabhi Kam Nahi Karna

Bappi Lahiri

Альбом: Prem Pratigya
Длительность: 7:13
Год: 1988
Скачать MP3

Текст песни

प्यार कभी कम नहीं करना
कोई सितम कर लेना
प्यार कभी कम नहीं करना
कोई सितम कर लेना
मर जायेंगे आशिक़ वरना
इतना करम कर लेना

प्यार कभी कम नहीं करना
कोई सितम कर लेना
मर जायेंगे आशिक़ वरना
इतना करम कर लेना
प्यार कभी कम नहीं करना
कोई सितम कर लेना

मेरी सुबह और मेरी शाम
आती है लेकर आप का नाम
आप का नाम
आप के ही कदमो मई सनम
गुजरेगी मेरी उम्र तमाम
उम्र तमाम
हम को जुदा मत करना
चाहे सर को कलम कर देना

प्यार कभी कम नहीं करना
कोई सितम कर लेना
मर जायेंगे आशिक़ वर्ना
इतना करम कर लेना
प्यार कभी कम नहीं करना
कोई सितम कर लेना

मैंने अपनी खुशियाँ तमाम
कर दी आज से आप के नाम
आप के नाम
प्यार का जब आगाज़ किया
क्यों सोचे दिल का अंजाम
दिल का अंजाम
दिल पे हमारे तिरो की बरखा
जितना हो दम कर लेना

प्यार कभी कम नहीं करना
कोई सितम कर लेना
मर जायेंगे आशिक़ वरना
इतना करम कर लेना
प्यार कभी कम नहीं करना
कोई सितम कर लेना
मर जायेंगे आशिक़ वरना
इतना करम कर लेना

प्यार कभी कम नहीं करना
कोई सितम कर लेना.