Zikr Tera, Wajd Mera
Bella Fusion
7:58आहिस्ता… आहिस्ता… इश्क़-ए-हक़ीक़ी की सदा, रूह से मेरी आए रूह से मेरी आए ले चल उस मंज़िल, जहाँ बस तू ही तू नज़र आए तू ही तू नज़र आए दिल की वीरान महफ़िल में, तेरी तजल्ली का नूर है शराब-ए-हक़ीक़त का चढ़ा, अब हर ज़र्रा मख़मूर है हर ज़र्रा मख़मूर है मेरी ख़ामोशी में गूंजे, अब ख़ुसरो का कलाम हर धड़कन लेती है अब, बस एक तेरा ही नाम ले चल मुझे मौला, इश्क़ के सफ़र में ले चल मुझे मौला, इश्क़ के सफ़र में फ़ना हो जाऊँ तेरी एक नज़र में ले चल मुझे मौला, इश्क़ के सफ़र में फ़ना हो जाऊँ तेरी एक नज़र में रूह का हिज्र है, और इश्क़ का दर्द-ए-वज्द इश्क़ का दर्द-ए-वज्द हर आँसू में साक़ी का, पैमाना छलकता है पैमाना छलकता है मुरशिद की एक नज़र में, नूर की बारिशें हैं ये दिल अब मस्जिद है, जहाँ बस तेरी ख़्वाहिशें हैं ले चल मुझे मौला, इश्क़ के सफ़र में फ़ना हो जाऊँ तेरी एक नज़र में ले चल मुझे मौला, इश्क़ के सफ़र में फ़ना हो जाऊँ तेरी एक नज़र में ले चल मुझे मौला, इश्क़ के सफ़र में फ़ना हो जाऊँ तेरी एक नज़र में ले चल मुझे मौला, इश्क़ के सफ़र में फ़ना हो जाऊँ तेरी एक नज़र में ले चल मुझे मौला, इश्क़ के सफ़र में ले चल मुझे मौला, इश्क़ के सफ़र में फ़ना हो जाऊँ तेरी एक नज़र में ले चल मुझे मौला, इश्क़ के सफ़र में फ़ना हो जाऊँ तेरी एक नज़र में अब रूमी सा नाचूँ मैं, शम्स का आईना बनके तेरे साए-ए-करम में, खुद से बेगाना बनके ये इश्क़ का समुंदर, जो डूबा सो हुआ पार तेरे इश्क़ में मिट जाना ही, है असल दीदार दमादम इश्क़! दमादम इश्क़ दमादम इश्क़! दमादम इश्क़ इश्क़-ए-हक़ीक़ी हू! हू! हू दमादम इश्क़! दमादम इश्क़ दमादम इश्क़! दमादम इश्क़ इश्क़-ए-हक़ीक़ी हू! हू! हू ले चल मुझे मौला, इश्क़ के सफ़र में फ़ना हो जाऊँ तेरी एक नज़र में ले चल मुझे मौला, इश्क़ के सफ़र में फ़ना हो जाऊँ तेरी एक नज़र में ले चल मुझे मौला, इश्क़ के सफ़र में ले चल मुझे मौला, इश्क़ के सफ़र में फ़ना हो जाऊँ तेरी एक नज़र में ले चल मुझे मौला, इश्क़ के सफ़र में फ़ना हो जाऊँ तेरी एक नज़र में ले चल मुझे मौला, इश्क़ के सफ़र में फ़ना हो जाऊँ तेरी एक नज़र में अब रूह की हर साँस में, बस तू ही तू गूंजे साज़-ए-इश्क़ थमे… और ये रूह तुझमें खो जाए मौला… मेरे मौला मौला… मेरे मौला मौला… मेरे मौला मौला… मेरे मौला मौला अब रूह की हर साँस में, बस तू ही तू गूंजे साज़-ए-इश्क़ थमे… और ये रूह तुझमें खो जाए मौला… मेरे मौला मौला… मेरे मौला मौला… मेरे मौला मौला… मेरे मौला मौला… मेरे मौला मौला… मेरे मौला मौला… मेरे मौला मौला… मेरे मौला मौला… मेरे मौला