Saya Mera

Saya Mera

Bella

Альбом: Saya Mera
Длительность: 2:54
Год: 2023
Скачать MP3

Текст песни

हाँ-हाँ-हाँ-हाँ

मैं गुनहगार हूँ तेरा, हूँ तेरा
अब अपने सपनों में भी ना आने देना तू
साया मेरा, साया मेरा, साया मेरा

तू जो भी माँगे, मैं बोला, "हाँ-हाँ-हाँ-हाँ"
जान चाहिए मेरी, लो ना दे तो रहा
चलो, बेवफ़ाई की है मैंने, हाँ-हाँ-हाँ-हाँ
पर तुमसे ग़म (hey) ख़ुद से ज़्यादा (hey)

पहले दिल को डूबा दिया शराब में
मैं लगा दी आग और पी शराब (हाँ-हाँ-हाँ-हाँ)

मैं गुनहगार हूँ तेरा, हूँ तेरा
अब अपने सपनों में भी ना आने देना तू
साया मेरा, साया मेरा, साया मेरा

हाँ, ये भी सही (हाँ-हाँ-हाँ-हाँ)
बस बोलो, तुमको चाहिए क्या? (हाँ-हाँ-हाँ-हाँ)
तुम बस मुस्कुराते रहो (हाँ-हाँ-हाँ-हाँ)
बस बोलो, तुमको चाहिए क्या? (हाँ-हाँ-हाँ-हाँ)
ऐसे गुमसुम ना रहो

तारा टूटा, उसको तो मिल गई ज़मीं
पर जब मैं टूटा, तूने मेरी ज़मीं छीन ली (हाँ-हाँ-हाँ-हाँ)
अब तो ना होगी बरसों किसी से भी दिल-लगी
महोब्बत की राहों ने नींदें छीन ली (हाँ-हाँ-हाँ-हाँ)

बेहोश हूँ मैं, कल का पता नहीं
रब मेरा मिल गया, पर तेरा कोई पता नहीं
क्या इस जनम में, ये तेरी मेरी आखरी मुलाक़ात?
तो अलविदा और मेहरबानी

मेहरबानी के तुम आए
और गए हो इस तरह कि मैं बदल गया
वो ना रहा जो था कभी (कभी)

सब तेरी मेहरबानी
सब तेरी मेहरबानी
सब तेरी मेहरबानी

जाने दिया क्यूँकि तू चाहती थी
वरना तो लड़ सकते थे थोड़ा (हाँ-हाँ-हाँ-हाँ)

मैं गुनहगार हूँ तेरा, हूँ तेरा
अब अपने सपनों में भी ना आने देना तू
साया मेरा, साया मेरा, साया मेरा

हाँ, बन गया, मैं गुनहगार हूँ तेरा, हूँ तेरा
अब अपने सपनों में भी ना आने देना तू
साया मेरा, साया मेरा, साया मेरा

खा लो क़सम (हाँ-हाँ-हाँ-हाँ)
के भूल जाओगे फिर याद ना करोगे
मेरा नाम
मेरा नाम
मेरा नाम
मेरा नाम

मेरा नाम क्या है (हाँ-हाँ-हाँ-हाँ)