Gali Mein Chand
Alka Yagnik
Aashapura Digital Studio presents आओ तो कभी, देखो तो ज़रा हम कैसे जिएँ तेरी ख़ातिर आओ साँवरे, देखो तो ज़रा हम कैसे जिएँ तेरी ख़ातिर दिन-रात जलाए बैठे हैं दिन-रात जलाए बैठे हैं आँखों के दीये तेरी ख़ातिर आओ साँवरे, देखो तो ज़रा हम कैसे जिएँ तेरी ख़ातिर नैना थक गए, नैना थक गए, राह निहारूँ कन्हैया, अब देर ना करो नैना थक गए, नैना थक गए, राह निहारूँ कन्हैया, अब देर ना करो कन्हैया, अब देर ना करो कन्हैया, अब देर ना करो नैना थक गए, राह निहारूँ कन्हैया, अब देर ना करो और जिसने दुनिया के सारे मतलब छोड़ करके अगर श्याम को अपना लिया है तो उसको किसी बात का कोई दुख नहीं क्यूँकि जिसके साथ में सरकार है उसका भला कौन क्या बिगाड़ेगा हे, मेरे प्रभु एक ही, कान्हा, तेरा सहारा दूजा नी कोई जग में हमारा एक ही, कान्हा, तेरा सहारा दूजा नी कोई जग में हमारा कर ली मैंने... कर ली हमने तुझसे ही यारी कन्हैया, अब देर ना करो नैना थक गए, नैना थक गए, राह निहारूँ कन्हैया, अब देर ना करो और, हे श्याम, हे प्रभु तुझसे बड़ी कोई दौलत नहीं है मेरे पास में और, मेरे प्रभु, तेरे दर्शन हो गए तो मेरे मन की सारी इच्छाएँ, सारी कामनाएँ पूरी हो गई एक भक्त के मन की अरदास हर-दम पूजूँ, नित मैं ध्याऊँ सबसे पहले श्याम मनाऊँ हर-दम पूजूँ, नित मैं ध्याऊँ सबसे पहले श्याम मनाऊँ सुन लो मेरे... सुन लो मेरे मन की कहानी कन्हैया, अब देर ना करो नैना थक गए, नैना थक गए, राह निहारूँ कन्हैया, अब देर ना करो कन्हैया, अब देर ना करो कन्हैया, अब देर ना करो तुम आए तो... तुम आए तो आया मुझे याद गली में आज चाँद निकला मेरे साँवरे-सलोने आए आज गली में आज चाँद निकला जाने कितने दिनों के बाद गली में आज चाँद निकला गली में आज चाँद निकला मेरे साँवरे-सलोने आए आज गली में आज चाँद निकला मेरे कन्हैया, श्याम, मुरारी नाथ मेरे, प्रभु, तुम उपकारी मेरे कन्हैया, श्याम, मुरारी नाथ मेरे, प्रभु, तुम उपकारी ख़ुद को कर दिया... ख़ुद को कर दिया तेरे हवाले कन्हैया, अब देर ना करो नैना थक गए, नैना थक गए, राह निहारूँ कन्हैया, अब देर ना करो इस भव-जल का तू ही किनारा जो भी मनाए उसको उबारा इस भव-जल का तू ही किनारा जो भी मनाए उसको उबारा ठाकुर, चरणों में... ओ, ठाकुर, चरणों में Bhagwat गाए कन्हैया, अब देर ना करो नैना थक गए, नैना थक गए, राह निहारूँ कन्हैया, अब देर ना करो तेरे ही भरोसे, बाबा तेरे ही भरोसे, बाबा मेरे परिवार था, मेरे परिवार था आज भी है और कल भी रहेगा मेरा घर चलाने वाला मेरा घर चलाने वाला तू ही दातार है, तू ही दातार है आज भी है और कल भी रहेगा