Hey Ladli Radhey Mere Jivan Main

Hey Ladli Radhey Mere Jivan Main

Chitra Vichitra Ji Maharaj

Альбом: Shyam Saloni Surat
Длительность: 7:14
Год: 2025
Скачать MP3

Текст песни

श्री राधे श्री राधे
हे लाडली राधे मेरे जीवन में ऐसा भी कोई शुभ दिन आवे
तेरी याद मे व्याकुल हो जाऊँ इतनाआंसुओं की यमुना बह जाए
हे लाडली राधे मेरे जीवन में ऐसा भी कोई शुभ दिन आवे
हे लाडली राधे मेरे जीवन में ऐसा भी कोई शुभ दिन आवे
हे लाडली राधे
पल पल छीन छीन प्यारी राधेतेरी बाट निहारु में
इस जीवन की हर श्वास श्वास में तुम्हें पुकारूँ मैं
पल पल छीन छीन प्यारी राधेतेरी बाट निहारु में
इस जीवन की हर श्वास श्वास मेंतुम्हें पुकारूँ मैं
पल पल छीन छीन प्यारी राधेतेरी बाट निहारु में
इस जीवन की हर श्वास श्वास मेंतुम्हें पुकारूँ मैं
रहा अब जाए नाकहा कुछ जाए ना
तेरे चरणों की सेवा मेंजीवन मेरा ये कट जाए
हे लाडली राधे मेरे जीवन मेंऐसा भी कोई शुभ दिन आवे
हे लाडली राधे मेरे जीवन मेंऐसा भी कोई शुभ दिन आवे
हे लाडली राधे
इतना वियोगी बन जाऊंसुध बुध खो जाए सारी
मूर्छित पड़ा रहूँ बृज रज मेंबनकर तेरा दरश भिखारी
इतना वियोगी बन जाऊंसुध बुध खो जाए सारी
मूर्छित पड़ा रहूँ बृज रज मेंबनकर तेरा दरश भिखारी
इतना वियोगी बन जाऊंसुध बुध खो जाए सारी
मूर्छित पड़ा रहूँ बृज रज मेंबनकर तेरा दरश भिखारी
दशा मुझ दिन कीमंद मतिहीन की
तभी सुधरेगी की श्री श्यामाहाथ सिर पर जो सहरावे
हे लाडली राधे मेरे जीवन में ऐसा भी कोई शुभ दिन आवे।
हे लाडली राधे मेरे जीवन मेंऐसा भी कोई शुभ दिन आवे
हे लाडली राधे मेरे जीवन मेंऐसा भी कोई शुभ दिन आवे
हे लाडली राधे
दे देना जगह नीच चरनन मेंयही कामना जीवन की
प्रीतम संग प्यारी आओगीसुध लेना निर्धन की
दे देना जगह नीच चरनन मेंयही कामना जीवन की
प्रीतम संग प्यारी आओगीसुध लेना निर्धन की
दे देना जगह नीच चरनन मेंयही कामना जीवन की
प्रीतम संग प्यारी आओगीसुध लेना निर्धन की
कृपा बरसाओ की मुझे अपनाओगी
तेरी करुणा भरी दृष्टि को ये चित्र विचित्र भी ललचावे
हे लाडली राधे मेरे जीवन मेंऐसा भी कोई शुभ दिन आवे
हे लाडली राधे मेरे जीवन मेंऐसा भी कोई शुभ दिन आवे
तेरी याद मे व्याकुल हो जाऊँ इतनाआंसुओं की यमुना बह जाए
हे लाडली राधे मेरे जीवन मेंऐसा भी कोई शुभ दिन आवे
हे लाडली राधे मेरे जीवन मेंऐसा भी कोई शुभ दिन आवे
हे लाडली राधे मेरे जीवन मेंऐसा भी कोई शुभ दिन आवे
हे लाडली राधे