Mahiye Jinna Sohna
Darshan Raval
3:02ओ हो ओ हो ओ हो ओ हो हाँ ओ हो ओ हो हाँ हाँ हाँ कर दे ना छोटी मोटी गलतियों को माफ़ इतना सा बस एहसान कर दे कर दे ना छोटी मोटी गलतियों को माफ़ इतना सा बस एहसान कर दे तू जो है नाराज़ मेरी साँसें ना चले मान जा तू जीना ये आसान कर दे तू खोल मेरे दिल को और ले ले तलाशी कोई भी मिलेगा न तेरे सिवा (तेरे सिवा) तेरी आँखों में दिखता जो प्यार मुझे (होय) मेरी आँखों में भी तुझे दिखता है क्या (होय) तेरी आँखों में दिखता जो प्यार मुझे (होय) मेरी आँखों में भी तुझे दिखता है क्या (होय) ओ हो ओ हो हो हो हो हो ओ हो ओ हो ता ना ना ना ना ना ता ना ना ना ना ना भरके रखती हूँ जेबें मैं दिल के अपने बोल कितना तू मांगे उधार बिन ब्याज़ के दूँगी तू मांगे तो सही बोल कितना तू मांगेगा प्यार बैठा है गुस्सा तेरी नाख पे ऐसे धोखा दिया तुझको मैंने छोड़ दिया जैसे मर के भी छोड़ूँ ना तू मानेगा कैसे निकाल ना जुबां से ऐसे मरने की बात प्यार ऐसा करूँगा के तू देगी शाबाशी मिसाल मैं दूँगा अपने प्यार की तरह तेरी आँखों में दिखता जो प्यार मुझे (होय) मेरी आँखों में भी तुझे दिखता है क्या (होय) तेरी आँखों में दिखता जो प्यार मुझे (होय) मेरी आँखों में भी तुझे दिखता है क्या (होय) इश्क़ को ओढ़ ले सब हदें तोड़ दे आज दोनों मिलके इक नए रिश्ते को जोड़ दे इश्क़ को ओढ़ ले सब हदें तोड़ दे आज दोनों मिलके इक नए रिश्ते को जोड़ दे तू बोल ना मुझे कुछ और मैं सुनती रहूँ ऐसे प्यार करते करते दुनिया को छोड़ दूँ ओ तेरी आँखों में दिखता जो प्यार मुझे (होय) मेरी आँखों में भी तुझे दिखता है क्या (होय) तेरी आँखों में दिखता जो प्यार मुझे (होय) मेरी आँखों में भी तुझे दिखता है क्या (होय)