Har Kisi Ko
Arijeet Singh,Neeti Mohan, Chirrantan Bhatt, Kalyanji-Anandji, And Manoj Yadav
5:38मेरी किस्मत के हर एक पन्ने पे मेरे जीते जी बाद मरने के मेरे हर इक कल हर इक लम्हे में तू लिख दे मेरा उसे हर कहानी में सारे क़िस्सों में दिल की दुनिया के सच्चे रिश्तों में ज़िंदगानी के सारे हिस्सो में तू लिख दे मेरा उसे ऐ खुदा ऐ खुदा जब बना उसका ही बना ऐ खुदा ऐ खुदा जब बना उसका ही बना उसका हूँ उसमें हूँ उसे हूँ उसी का रहने दे मैं तो प्यासा हूँ है दरिया वो ज़रिया वो जीने का मेरे मुझे घर दे गली दे शहर दे उसी के नाम के कदम ये चले या रुके अब उसी के वास्ते दिल मुझे दे अगर दर्द दे उसका पर उसकी हो वो हँसी गूँजे जो मेरा घर ऐ खुदा ऐ खुदा जब बना उसका ही बना ऐ खुदा ऐ खुदा जब बना उसका ही बना मेरे हिस्से की खुशी को हँसी को तू चाहे आधा कर चाहे लेले तू मेरी ज़िंदगी पर ये मुझसे वादा कर उसके अश्क़ों पे ग़मों पे दुखों पे हर उसके ज़ख़्म पर हक़ मेरा ही रहे हर जगह हर घड़ी हाँ उम्र भर अब फ़क़त हो यही वो रहे मुझमें ही वो जुदा कहने को बिछड़े ना पर कभी ऐ खुदा ऐ खुदा जब बना उसका ही बना ऐ खुदा ऐ खुदा जब बना उसका ही बना मेरी किस्मत के हर एक पन्ने पे मेरे जीते जी बाद मरने के मेरे हर इक कल हर इक लम्हे में तू लिख दे मेरा उसे (वो ओ ओ ओ) आ आ आ आ आ ओ ऐ खुदा ऐ खुदा