Aaja Ab Jee Le Zara

Aaja Ab Jee Le Zara

Dev Negi, Deepali Sathe, Chirrantan Bhatt, And Kausar Munir

Длительность: 5:28
Год: 2013
Скачать MP3

Текст песни

मेरी किस्मत के हर एक पन्ने पे
मेरे जीते जी बाद मरने के
मेरे हर इक कल हर इक लम्हे में
तू लिख दे मेरा उसे
हर कहानी में सारे क़िस्सों में
दिल की दुनिया के सच्चे रिश्तों में
ज़िंदगानी के सारे हिस्सो में
तू लिख दे मेरा उसे
ऐ खुदा ऐ खुदा
जब बना उसका ही बना
ऐ खुदा ऐ खुदा
जब बना उसका ही बना

उसका हूँ उसमें हूँ उसे हूँ उसी का रहने दे
मैं तो प्यासा हूँ है दरिया वो ज़रिया वो जीने का मेरे
मुझे घर दे गली दे शहर दे उसी के नाम के
कदम ये चले या रुके अब उसी के वास्ते
दिल मुझे दे अगर दर्द दे उसका पर
उसकी हो वो हँसी गूँजे जो मेरा घर
ऐ खुदा ऐ खुदा
जब बना उसका ही बना
ऐ खुदा ऐ खुदा
जब बना उसका ही बना

मेरे हिस्से की खुशी को हँसी को तू चाहे
आधा कर
चाहे लेले तू मेरी ज़िंदगी पर ये मुझसे वादा कर
उसके अश्क़ों पे ग़मों पे दुखों पे हर उसके ज़ख़्म पर
हक़ मेरा ही रहे हर जगह हर घड़ी हाँ उम्र भर
अब फ़क़त हो यही वो रहे मुझमें ही
वो जुदा कहने को बिछड़े ना पर कभी
ऐ खुदा ऐ खुदा
जब बना उसका ही बना
ऐ खुदा ऐ खुदा
जब बना उसका ही बना

मेरी किस्मत के हर एक पन्ने पे
मेरे जीते जी बाद मरने के
मेरे हर इक कल हर इक लम्हे में
तू लिख दे मेरा उसे (वो ओ ओ ओ)
आ आ आ आ आ
ओ ऐ खुदा ऐ खुदा