Kaise Chalega
Tushar Joshi & Ravi Ra
3:37हम्म हम्म सींचेगा कौन, हम जो मुरझाएं? थामेगा कौन, हम जो गिर जाएं? उड़ जाएगा, ना आएगा हंस अकेला उड़ जाएगा, ना आएगा हंस अकेला रुक जा ज़रा, कैसे समझाएं? तू जो कहे, वैसे बन जाएं सब्र की उंगली थाम ले सफ़र पे ना जा, मुसाफ़िर समझे नहीं हैं जो कभी जो ना सुना है बता फिर तू तेरे रास्ते, मैं मेरे रास्ते रोना है फिर क्यूं? चल हंसते-हंसते उड़ जाएगा, ना आएगा उड़ जाएगा हंस अकेला (ना आएगा) ना आएगा हंस अकेला (उड़ जाएगा)