Ek Baba Shyam Hai Duje Hanuman Hai

Ek Baba Shyam Hai Duje Hanuman Hai

Diwakar Kayastha

Длительность: 4:55
Год: 2025
Скачать MP3

Текст песни

कलयुग में डंका बजता है दोनों देव महान है
कलयुग में डंका बजता है दोनों देव महान है
कलयुग में डंका बजता है दोनों देव महान है
एक बाबा श्याम है दूजे हनुमान है
एक बाबा श्याम है दूजे हनुमान है
एक बाबा श्याम है दूजे हनुमान है
एक बाबा श्याम है दूजे हनुमान है

कलयुग में तो चलती देखो इनकी ही सरकार है
हनुमान जी संकट मोचन श्याम जी लखदातार है
कलयुग में तो चलती देखो इनकी ही सरकार है
हनुमान जी संकट मोचन श्याम जी लखदातार है
हनुमान जी संकट मोचन श्याम जी लखदातार है
दोनों की है महिमा न्यारी दोनों बड़े बलवान है
दोनों की है महिमा न्यारी दोनों बड़े बलवान है
एक बाबा श्याम है दूजे हनुमान है
एक बाबा श्याम है दूजे हनुमान है
एक बाबा श्याम है दूजे हनुमान है
एक बाबा श्याम है दूजे हनुमान है

हनुमान ने हर संकट से तारा था प्रभु राम को
श्याम ने शीश का दान दिया था कृष्ण चंद्र भगवान को
हनुमान ने हर संकट से तारा था प्रभु राम को
श्याम ने शीश का दान दिया था कृष्ण चंद्र भगवान को
श्याम ने शीश का दान दिया था कृष्ण चंद्र भगवान को
दोनों ने त्रिलोक पति से पाया ये वरदान है
दोनों ने त्रिलोक पति से पाया ये वरदान है
एक बाबा श्याम है दूजे हनुमान है
एक बाबा श्याम है दूजे हनुमान है
एक बाबा श्याम है दूजे हनुमान है
एक बाबा श्याम है दूजे हनुमान है

हाथ में सोटा लाल लंगोटा हनुमत की पहचान है
मोरछड़ी को थामे रखता खाटु वाला श्याम है
हाथ में सोटा लाल लंगोटा हनुमत की पहचान है
मोरछड़ी को थामे रखता खाटु वाला श्याम है
मोरछड़ी को थामे रखता खाटु वाला श्याम है
‘सोनू’ इनके दर्शन से ही जीवन का कल्याण है
‘सोनू’ इनके दर्शन से ही जीवन का कल्याण है
एक बाबा श्याम है दूजे हनुमान है
एक बाबा श्याम है दूजे हनुमान है
एक बाबा श्याम है दूजे हनुमान है
एक बाबा श्याम है दूजे हनुमान है