Saiyaara Reprise - Female
Shreya Ghoshal
3:04DJ Ali Ji वे कमलेया, वे कमलेया वे कमलेया, मेरे नादान दिल वे कमलेया, वे कमलेया वे कमलेया, मेरे नादान दिल दो नैनों के पेचीदा सौ गलियारे इन में खो कर तू मिलता है कहाँ तुझको अंबर से पिंजरे ज़्यादा प्यारे उड़ जा कहने से सुनता भी तू है कहाँ गल सुन ले आ, गल सुन ले आ वे कमलेया मेरे नादान दिल वे कमलेया वे कमलेया वे कमलेया मेरे नादान दिल मेरे नादान दिल वे कमलेया वे कमलेया वे कमलेया मेरे नादान दिल तुझपे खुद से ज़्यादा यार की चलती है इश्क़ है ये तेरा या तेरी ग़लती है गर सवाब है तो क्यों सज़ा मिलती है दिल्लगी इक तेरी आज कल परसों की नींद ले जाती है लूट के बरसों की मान ले कभी तो बात ख़ुदग़रज़ो की जिनपे चल के मंज़िल मिलनी आसान हो वैसे रास्ते तू चुनता है कहाँ ओ कश्ती है दुनिया कस ले फ़िकरे ताने उंगली पे आख़िर गिनता भी तू है कहाँ मर्ज़ी तेरी जी भर ले आ(मर्ज़ी तेरी जी भर ले आ) वे कमलेया, मेरे नादान दिल वे कमलेया, वे कमलेया वे कमलेया, मेरे नादान दिल वे कमलेया, वे कमलेया वे कमलेया, मेरे नादान दिल(yeah) DJ Ali Ji