Valentine Mashup Dj Notorious 2023
Dj Notorious & Various Artist
3:59मैं ता तेरे नाल ही रहना जी ओ, ज़ालिमा हर गम संग तेरे सहना जी आजा चल मेरे नाल मैं ता तेरे नाल ही रहना हर गम संग तेरे सहना क्या कहना उसका आफरीन न न न न न न न न आज से तेरी सारी गलियाँ मेरी हो गई (न न न न) न न न न न न न न तू रात दीवानी, मैं ज़र्द सितारा (न न न न) काफ़िराना ओ, ज़ालिमा दिल से सुन, पिया, ये दिल की दास्ताँ जो लफ़्ज़ों में नहीं हो बयाँ हम्म दिल से सुन, पिया, ये दिल की दास्ताँ जो लफ़्ज़ों में नहीं हो बयाँ जलते-बुझते हर्फ़ हैं जो, होठों पे ये बर्फ़ क्यूँ हो इन सवालों का तू जवाब है, सुन ज़रा आपसे मिलकर अच्छा लगा आपसे मिलकर अच्छा लगा सोहने रंग दे रांझा हो जो हो रहा था सच्चा लगा, हाँ लगा सोहने रंग दे रांझा हो जो मेरे दिल को, दिल बनाती है तेरे नाम की कोई धड़क हैं ना मेनू इश्क तेरा ले डूबा हाँ इश्क तेरा ले डूबा मेनू इश्क तेरा ले डूबा हाँ इश्क तेरा ले डूबा तो मैं सूरज को झटक दूंगा तो मैं सावन को गटक लूंगा तो सारे तारों संग, चंदा मैं तेरी गोद में रख दूंगा बस मेरे लिए तू खिल के कभी मुस्कुरा देना ओह नखरे क्यू करदी ए मैनु जचदा नहीं किन्ना सवाल करदी ऐ एन्ना मैं सुनता नहीं होर दस्स किनिया तारीफां, चाहिदी ऐ तेनु यारा होर दस्स किनिया तारीफां, चाहिदी ऐ तेनु ओ, ज़ालिमा होर दस्स किनिया तारीफां, चाहिदी ऐ तेनु यारा होर दस्स किनिया तारीफां, चाहिदी ऐ तेनु उउ काफ़िराना ओ ज़ालिमा, हाँ