Aap Ke Kaamre Mein

Aap Ke Kaamre Mein

Dr Mohammed Afroz & Esha Kitty

Длительность: 3:56
Год: 2024
Скачать MP3

Текст песни

हम्म हम्म हम्म हम्म

आपके कमरे में कोई रहता है
रा रा रा रा  हम नहीं कहते ज़माना कहता है
रा रा रा रा  आपके कमरे में कोई रहता है

रा रा रा रा  हम नहीं कहते ज़माना कहता है
रा रा रा रा  आपके कमरे में कोई रहता है

हम आज उधर से निकले तो, बड़े इंतजाम से
गिरा रहा था कोई परदा, हाय सरे शाम से
उधर आपकी फोटो से, सजी दीवार पे
पड़ा हुआ था एक साया, बड़े आराम से
आपके कमरे में कोई रहता है

क्या बात है मैं आपके साथ गाता हु
अच्छा
ला ला ला
ला ला ला
ला ला ला ला
ला ला  ठीक है
अहा
ला ला ला ला ला ला ला ला

मगर जो एक दिन मैं गुज़री, गली में सरकार की
तभी से चलती है दिल पे, हाय तलवार सी
दबी दबी हल्की हल्की, हँसी की तनाव में
मचल रही थी चूड़ी भी, हाय छनकार सी
ये ना समझो कोई गाफिल रहता है

त रा रा रा रा  हम नहीं कहते ज़माना कहता है
ला ला ला ला ला आपके
ना ना ना आपके
अहा आपके कमरे में कोई रहता है

१,२,३,४ अगर मैं कहूं जो देखा, नहीं था वो कोई ख्वाब
पड़ा था टेबल पे चश्मा, वो किसका जनाब
गोरे गले में वो मफलर, था किस हसीन का
जरा हाथ दिल पे रख के, हमें दीजिये जवाब
आपके कमरे में कोई रहता है
त रा रा रा रा  हम नहीं कहते ज़माना कहता है
ला ला ला ला ला आपके कमरे में कोई रहता है (आपके कमरे में कोई रहता है)