Meri Tamannaon Ki Taqdeer Tum
Dr Rakesh Mittal
3:41ज़िंदगी देने वाले सुन तेरी दुनिया से दिल भर गया मैं यहाँ जीते जी मर गया ज़िंदगी देने वाले सुन तेरी दुनिया से दिल भर गया मैं यहाँ जीते जी मर गया ज़िंदगी देने वाले सुन रात कटती नहीं दिन गुज़रता नहीं ज़ख़्म ऐसा दिया है के भरता नहीं आँख वीरान है, दिल परेशान है ग़म का सामान है जैसे जादू कोई कर गया ज़िंदगी देने वाले सुन बेख़ता तूने मुझ से खुशी छीन ली ज़िंदा रखा मगर ज़िंदगी छीन ली कर दिया दिल का खून चुप कहाँ तक रहूँ साफ़ क्यूँ ना कहूँ तू खुशी से मेरी डर गया ज़िंदगी देने वाले सुन तेरी दुनिया से दिल भर गया मैं यहाँ जीते जी मर गया ज़िंदगी देने वाले सुन