Kitni Bechain Hoke - Bounce Mix
Alka Yagnik
2:36पहले मालूम ना था आज ये मैंने समझा प्यार कहते हैं जिसे वो है दिलों का सौदा दिल की धड़कन को भला कैसे कोई कैद करे ये तो आज़ाद है जब चाहे जहाँ आहें भरे उसके रस्ते में खड़ी क्यूँ कोई दीवार करे उसके रस्ते में खड़ी क्यूँ कोई दीवार करे उसको हक़ है वो मुझे प्यार करे या ना करे दिल मेरा तोड़ दिया उसने बुरा क्यूँ मानूं आ आ आ आ आ सारे वादों का भरम पल में वो तोड़ गया ग़म के जिस मोड़ पे ला के वो मुझे छोड़ गया मैं उसी मोड़ की दहलीज़ पे सो जाऊँगी उम्र भर उसके लिए अजनबी हो जाऊँगी हर सितम शौक से मुझपे दिलदार करे हर सितम शौक से मुझपे दिलदार करे उसको हक़ है वो मुझे प्यार करे या ना करे दिल मेरा तोड़ दिया उसने बुरा क्यूँ मानूं