Yeh Raaten Yeh Mausam - Lofi Hip Hop Mix

Yeh Raaten Yeh Mausam - Lofi Hip Hop Mix

Dushyant Khairwal

Длительность: 3:58
Год: 2024
Скачать MP3

Текст песни

Dushyant khairwal drop that shit

आ आ आ आ आ हूं हूं

ये रातें ये मौसम नदी का किनारा ये चंचल हवा
कहा दो दिलों ने कि मिलकर कभी हम ना होंगे जुदा

ये रातें ये मौसम नदी का किनारा ये चंचल हवा

ये क्या बात है आज की चाँदनी में
ये क्या बात है आज की चाँदनी में
के हम खो गये प्यार की रागनी में

ये बाहों में बाहें ये बहकी निगाहें
लो आने लगा ज़िन्दगी का मज़ा
ये रातें ये मौसम नदी का किनारा ये चंचल हवा

कहा दो दिलों ने कि मिलकर कभी हम ना होंगे जुदा

ये रातें ये मौसम नदी का किनारा ये चंचल हवा

सितारों की महफ़िल ने करके इशारा
सितारों की महफ़िल ने करके इशारा
कहा अब तो सारा जहां है तुम्हारा

मोहब्बत जवां हो खुला आसमां हो
करे कोई दिल आरजू और क्या

ये रातें ये मौसम नदी का किनारा ये चंचल हवा

कसम है तुम्हें तुम अगर मुझ से रूठे

कसम है तुम्हें तुम अगर मुझ से रूठे
रहे सांस जब तक ये बंधन ना टूटे
तुम्हें दिल दिया है ये वादा किया है
सनम मैं तुम्हारी रहूंगी सदा
ये रातें ये मौसम नदी का किनारा ये चंचल हवा
कहा दो दिलों ने कि मिलकर कभी हम ना होंगे जुदा
ये रातें