Kya Tujhe Ab Ye Dil Bataye

Kya Tujhe Ab Ye Dil Bataye

Falak Shabbir

Альбом: Sanam Re
Длительность: 5:37
Год: 2016
Скачать MP3

Текст песни

क्या तुझे अब ये दिल बताये
तुझपे कितना मुझे प्यार आये
आंसुओं से लिख दूँ मैं तुझको
कोई मेरे बिन पढ़ ही ना पाये

यूँ रहुं चुप
कुछ भी ना बोलू
बरसों लम्बी नींदें सो लूँ
जिन आँखों में तू रहता हैं
सदियों तक वो आँखें न खोलूं
मेरे अंदर खुदको भर दे
मुझको मुझसे खाली कर दे
मेरे अंदर खुदको भर दे
मुझको मुझसे खाली कर दे
र रा र रा र रा रा रा

जिस शाम तू ना मिले
वो शाम ढलती नहीं
आदत सी तू बन गयी है
आदत बदलती नहीं
क्या तुझे अब ये दिल बताये
तेरे बिना क्यूँ साँस ना आये
आंसुओं से लिख दूँ मैं तुझको
कोई मेरे बिन पढ़ ही ना पाये
मेरे अंदर खुदको भर दे
मुझको मुझसे खाली कर दे
मेरे अंदर खुदको भर दे
मुझको मुझसे खाली कर दे
र रा र रा र रा रा रा

हाथों से गिरने लगी गिरने लगी
हर आरज़ू हर दुआ हर दुआ
सजदे से मैं उठ गया
जिस पल तू मेरा हुआ
ओ ओ ओ आ आ आ
हाथों से गिरने लगी
हर आरज़ू हर दुआ
सजदे से मैं उठ गया
जिस पल तू मेरा हुआ
क्या तुझे अब ये दिल बताये
क्यूँ तेरी बाहों में ही चैन आये
आंसुओं से लिख दूँ मैं तुझको
कोई मेरे बिन पढ़ ही ना पाये
मेरे अंदर खुदको भर दे
मुझको मुझसे खाली कर दे
मेरे अंदर खुदको भर दे
मुझको मुझसे खाली कर दे
र रा र रा र रा रा रा
ओ ओ ओ आ आ आ ओ ओ ओ