Socha Hai
Farhan Akhtar
4:07मेरी लॉंड्र का एक बिल एक आधी पढ़ी नॉवेल एक लड़की का फोन नंबर मेरे काम का एक पेपर मेरे ताश से हार्ट का किंग मेरा एक चाँदी का रिंग पिच्छले साथ दिनों में मैने खोया कभी खुद भी हसा मैं और कभी खुद पे रोया प्रेज़ेंट मिल्ली एक घड़ी प्यारी थी मुझे बड़ी मेरी जाने का एक पॅकेट मेरी डेनिम की जॅकेट दो वन दे मॅच के पासस मेरे नये नये सनग्लासस पिच्छले साथ दिनों में मैने खोया कभी खुद पे हसा मैं और कभी खुद पे रोया कैसे भूलूँ सात्वा जो दिन आया क़िस्सीने तुमसे एक पार्टी में मिलवाया कैसा पल था जिस पल मैने तुमको पहली बार देखा था हम जो मिल पहली बार मैने जाना क्या है प्यार मैने होश भी खोया दिल भी खोया कभी खुद पे हसा मैं और कभी खुद पे रोया