Pichle Saat Dinon Mein (Album Version)

Pichle Saat Dinon Mein (Album Version)

Farhan Akhtar

Альбом: Rock On
Длительность: 3:08
Год: 2008
Скачать MP3

Текст песни

मेरी लॉंड्र का एक बिल
एक आधी पढ़ी नॉवेल
एक लड़की का फोन नंबर
मेरे काम का एक पेपर
मेरे ताश से हार्ट का किंग
मेरा एक चाँदी का रिंग
पिच्छले साथ दिनों में मैने खोया
कभी खुद भी हसा मैं और कभी खुद पे रोया
प्रेज़ेंट मिल्ली एक घड़ी
प्यारी थी मुझे बड़ी
मेरी जाने का एक पॅकेट
मेरी डेनिम की जॅकेट
दो वन दे मॅच के पासस
मेरे नये नये सनग्लासस
पिच्छले साथ दिनों में मैने खोया
कभी खुद पे हसा मैं और कभी खुद पे रोया
कैसे
भूलूँ
सात्वा जो दिन आया
क़िस्सीने
तुमसे
एक पार्टी में मिलवाया
कैसा
पल था
जिस पल मैने तुमको पहली बार देखा था
हम जो मिल पहली बार
मैने जाना क्या है प्यार
मैने होश भी खोया दिल भी खोया
कभी खुद पे हसा मैं और कभी खुद पे रोया