Achha Toh Hum - Trap Mix

Achha Toh Hum - Trap Mix

Farooq Got Audio

Альбом: Bollywood Trap Mix
Длительность: 2:53
Год: 2022
Скачать MP3

Текст песни

अच्छा तो हम चलते हैं
फिर कब मिलोगे
जब तुम कहोगे
जुम्मे रात को
हाँ हाँ आधी रात को
कहाँ
वहीं जहाँ कोई आता जाता नहीं
वहीं जहाँ कोई आता जाता नहीं
अच्छा तो हम चलते हैं

किसी ने देखा तो नहीं तुम्हें आते
नहीं मैं आयी हूँ छुपके छुपाके
देर कर दी बड़ी
ज़रा देखो तो घड़ी
उफ़्फ़ ओ मेरी तो घड़ी बन्द है
तेरी ये अदा मुझे पसन्द है
देखो बाते वातें कर लो जल्दी जल्दी
फिर न कहना अभी आयी अभी चल दी
तो आओ पास बैठें पल दो पल
आज नहीं कल
क्यों क्यों  आज नहीं कल
ये तो इक बहाना है
वापस घर भी जाना है
कितनि जळी ये दिन ढलते हैं
हाय Farooq
उड़ा है किस लिये तेरा रंग गोरी
हमारी पकड़ी गयी है बस चोरी
अच्छा
राम जाने क्या हो अब
कैसे हुआ ये ग़ज़ब
मेरा आँचल जो ज़रा ढल गया
सारी दुनिया को पता चल गया
कैसे खेलेंगे अब आँख मिचोलि
लेजा आके मेरे घर से मेरी डोली
तेरे घर वाले न कर दे इंकार
सब हैं तैय्यार सब हैं तैय्यार
सुन ले फिर दिल की फ़रियाद
बस बाक़ी शादी के बाद
पिया देखो दिये जलते हैं
अच्छा
टाटा