Man Ko Ati Bhavey
Shankar Mahadevan, Shankar-Ehsaan-Loy, & Prasoon Joshi
5:15हो मस्ती जामुन सी टपके रे दर दर के मस्तियों की शाख हिला दे आज जश्न माना जी भर के हो मस्ती जामुन सी टपके रे दर दर के मस्तियों की शाख हिला दे आज जश्न माना जी भर के टपके टपके टपके टपके मस्ती टपके टपके टपके टपके मस्ती लूट ले तू खोया है कहाँ, जेब में तू भर ले आसमान लूट ले तू खोया है कहाँ, जेब में तू भर ले आसमान खुशियों का रस कर के, निच्चोड़ ले हंस कर के घूम की ऐसी तैसी कर आज झूम ले कस करके खुशियों का रस कर के, निच्चोड़ ले हंस कर के घूम की ऐसी तैसी कर आज झूम ले कस करके टपके टपके टपके टपके मस्ती टपके टपके टपके टपके मस्ती लूट ले तू खोया है कहाँ, जेब में तू भर ले आसमान लूट ले तू खोया है कहाँ, जेब में तू भर ले आसमान चुल्लू से क्या पीना लगा मूह से सुराही मंज़िल भी है प्यासी तू वेख गराही हुस्न की आज लगा ले टटटे, निकला है मौसम बिना दुपट्टे अब ना सवाल तेरा है कल, झुमके निकल हो मस्ती जौन सी टपके रे दर दर के मस्तियों की शाख हिला दे आज जश्न माना जी भर के टपके टपके टपके टपके मस्ती टपके टपके टपके टपके मस्ती लूट ले तू खोया है कहाँ, जेब में तू भर ले मस्तियाँ लूट ले तू खोया है कहाँ, जेब में तू भर ले मस्तियाँ किसी के होन्ट की लाली जा रग़ाद चुरा ले हुस्न को जाके दुनिया से झगड़े उठा ले जिंदगी आएगी खुद ही मटक के जब तू झूमेगा बाल झटक के ठुमका लगा सोचता है क्या मस्तियाँ लूटा हो मस्ती जौन सी टपके रे दर दर के मस्तियों की शाख हिला दे आज जश्न माना जी भर के टपके टपके टपके टपके मस्ती टपके टपके टपके टपके मस्ती लूट ले तू खोया है कहाँ, जेब में तू भर ले मस्तियाँ लूट ले तू खोया है कहाँ, जेब में तू भर ले मस्तियाँ