Baba Tum Bin Jiya Jaye Na

Baba Tum Bin Jiya Jaye Na

Gajendra Pratap Singh

Длительность: 6:47
Год: 2022
Скачать MP3

Текст песни

तुमसे बिछड़ के बाबा मर मर के जी रहे हैं
आँखों में अश्क भर के दीवाने कह रहे हैं
बाबा मेरे बाबा, बाबा मेरे बाबा
क़िस्मत के बदलने में
क़िस्मत के बदलने में क्यों देर मेरे बाबा
क़िस्मत के बदलने में क्यों देर मेरे बाबा
क़िस्मत के बदलने में क्यों देर मेरे बाबा
क़िस्मत के बदलने में क्यों देर मेरे बाबा
क़िस्मत के बदलने में क्यों देर मेरे बाबा
क़िस्मत के बदलने में क्यों देर मेरे बाबा
क़दमों में बुला लीजिए उज्जैन मेरे बाबा
बाबा बाबा, तुम बिन जिया जाए ना
हो जिया जाए ना
बाबा बाबा, तुम बिन जिया जाए ना
हो जिया जाए ना
बाबा तुम बिन जिया जाए ना

क़िस्मत के बदलने में क्यों देर मेरे बाबा
क़दमों में बुला लीजिए उज्जैन मेरे बाबा
बाबा बाबा, तुम बिन जिया जाए ना
हो जिया जाए ना
बाबा बाबा, तुम बिन जिया जाए ना
हो जिया जाए ना
बाबा, तुम बिन जिया जाए ना

हर साल सोचते हैं, हर साल सोचते हैं
बाबा से ये कहेंगे, बाबा से ये कहेंगे
हर साल सोचते हैं, बाबा से ये कहेंगे
पर सामने भोले के, पर सामने भोले के
पर सामने भोले के, कुछ भी तो कहा जाए ना
बाबा बाबा, तुम बिन जिया जाए ना
हो जिया जाए ना
तुम बिन जिया जाए न जिया जिया जाए ना
बाबा, तुम बिन जिया जाए ना

बाबा तेरी गलियों की ये शान जुदा देखी
बाबा तेरी गलियों की ये शान जुदा देखी
बाबा तेरी गलियों की ये शान जुदा देखी
हर माँगने वाले के लब पर ये सदा देखी
बाबा बाबा, तुम बिन जिया जाए ना
हो जिया जाए ना
बाबा, तुम बिन जिया जाए ना
हो जिया जाए ना हो जिया जाए ना
बाबा, तुम बिन जिया जाए, जिया जिया जाए ना

वैसे तो इस जहाँ में हैं दरबार हज़ारों
वैसे तो इस जहाँ में हैं दरबार हज़ारों
हम भक्तों को तो भोले का दरबार चाहिए
हम भक्तों को तो भोले का दरबार चाहिए
वैसे तो इस जहाँ में हैं दरबार हज़ारों
हम भक्तों को तो भोले का दरबार चाहिए
दुनिया की महफ़िलों से भला हमको क्या ग़रज़
दुनिया की महफ़िलों से भला हमको क्या ग़रज़
हमको हमारे भोले का दीदार चाहिए
बाबा बाबा, तुम बिन जिया जाए ना
हो जिया जाए ना
बाबा बाबा, तुम बिन जिया जाए ना
तुम बिन जिया जाए, जिया जिया जाए ना
बाबा तुम बिन जिया जाए ना

अब और कोई होठों पे फ़रियाद नहीं है
अब और कोई होठों पे फ़रियाद नहीं है
अब और कोई होठों पे फ़रियाद नहीं है
इसके अलावा अब हमें कुछ याद नहीं है
बाबा बाबा, तुम बिन जिया जाए ना
हो जिया जाए ना
बाबा, तुम बिन जिया जाए ना
हो जिया जाए ना
बाबा, तुम बिन जिया जाए
बाबा, तुम बिन जिया जाए ना
जिया जिया जाए ना
बाबा, तुम बिन जिया जाए ना