Mann Mera
Gajendra Verma
3:21मैं तेरा ही रहूं तू मेरी ही रहे ना हो ये फ़ासले, ओह मेरी जाना! कहीं भी तू रहे कहीं भी मैं रहूं ना टूटे ये होसले, साथ निभाना ह्म ह्म ह्म ह्म मिल गया, मिल गया, मेरा जहाँ हो गया, हो गया, तू जो मेरा मोहब्बत के सफ़र का राही उम्र भर मैं बन जाऊंगा अगर, तू हो रास्ता सियाही से वक़्त की दिलों के वर्क पर लिखते जाएँगे, अपनी दास्तान ओ हो मिल गया, मिल गया, मेरा जहाँ (मिल गया जहाँ) हो गया, हो गया, तू जो मेरा(तू जो मेरा) आ मिल गया, मिल गया, मेरा जहाँ हो गया, हो गया, तू जो मेरा आ आ आ आ आ आ तू सूरज की धूप है मैं सर्दी की हूँ सुबह मेरे हर इक मर्ज़ की तू है दवा मैं जब भी देख लून तुझे करीब से लगे के मिल गया है मेरा खुदा हा आ आ तू पूरा चाँद है मैं सागर की लेहर कोई तूफान उठे च्छू लूँ तुझे अगर च्छू लूँ तुझे अगर आ लग जा तू गले रहे ना कोई कसर मैं भी कुछ सवर जाऊंगा होगा तेरा असर ओ ओ ओ (हा हा हा) मिल गया, मिल गया, मेरा जहाँ मेरा जहाँ हो गया, हो गया, तू जो मेरा मिल गया, मिल गया, मेरा जहाँ (हा हा हा) मेरा जहाँ हो गया, हो गया, तू जो मेरा तू जो मेरा