Jane Kahan Mera Jigar Gaya Ji
Geeta Dutt & Mohammad Rafi
3:40मेरा सुंदर सपन बीत गया मैं प्रेम में सब कुछ हार गयी बेदर्द ज़माना जीत गया मेरा सुंदर सपना बीत गया क्यों काली बदरिया चायी है क्यों कली कली मुस्कायी है क्यों काली बदरिया चायी है क्यों कली कली मुस्कायी है मेरी प्रेम कहानी खत्म हुई मेरा जीवन का संगीत गया मेरा सुंदर सपना बीत गया ओ छोड़ के जाने वाले आ दिल तोड़ के जाने वाले आ ओ छोड़ के जाने वाले आ दिल तोड़ के जाने वाले आ आँखें असुवन में डूब गयीं डूब गयीं आँखें असुवन में डूब गयीं हँसने का ज़माना बीत गया मेरा सुंदर सपना बीत गया हर रात मेरी दिवाली थी मैं पिया की होने वाली थी हर रात मेरी दिवाली थी मैं पिया की होने वाली थी इस जीवन को अब आग लगे, आग लगे इस जीवन को अब आग लगे मुझे छोड़के जीवन मीत गया मेरा सुंदर सपना बीत गया मैं प्रेम में सब कुछ हार गयी बेदर्द ज़माना जीत गया मेरा सुंदर सपना बीत गया मेरा सुंदर सपना बीत गया मेरा सुंदर सपना बीत गया