Mera Sundar Sapna Beet Gaya

Mera Sundar Sapna Beet Gaya

Geeta Dutt

Длительность: 3:18
Год: 2000
Скачать MP3

Текст песни

मेरा सुंदर सपन बीत गया
मैं प्रेम में सब कुछ हार गयी
बेदर्द ज़माना जीत गया
मेरा सुंदर सपना बीत गया
क्यों काली बदरिया चायी है
क्यों कली कली मुस्कायी है
क्यों काली बदरिया चायी है
क्यों कली कली मुस्कायी है
मेरी प्रेम कहानी खत्म हुई
मेरा जीवन का संगीत गया
मेरा सुंदर सपना बीत गया

ओ छोड़ के जाने वाले आ
दिल तोड़ के जाने वाले आ
ओ छोड़ के जाने वाले आ
दिल तोड़ के जाने वाले आ
आँखें असुवन में डूब गयीं डूब गयीं
आँखें असुवन में डूब गयीं
हँसने का ज़माना बीत गया
मेरा सुंदर सपना बीत गया

हर रात मेरी दिवाली थी
मैं पिया की होने वाली थी
हर रात मेरी दिवाली थी
मैं पिया की होने वाली थी
इस जीवन को अब आग लगे, आग लगे
इस जीवन को अब आग लगे
मुझे छोड़के जीवन मीत गया
मेरा सुंदर सपना बीत गया
मैं प्रेम में सब कुछ हार गयी
बेदर्द ज़माना जीत गया
मेरा सुंदर सपना बीत गया
मेरा सुंदर सपना बीत गया
मेरा सुंदर सपना बीत गया