What Jhumka - Dance Mix

What Jhumka - Dance Mix

Goldie Khristi

Длительность: 3:28
Год: 2023
Скачать MP3

Текст песни

What झुमका?
What झुमका?

राई Bareilly में तू
बीच बज़ारी जब
हुस्न दिखाने जाएगी
होश उड़ाने वाली
शोख़ नज़र के जो
पेंच लड़ाने जाएगी
Pretty lady, Pretty lady, Pretty lady
राई बारेल्ली में तू
बीच बज़ारी जब
हुस्न दिखाने जाएगी
होश उड़ाने वाली
शोख़ नज़र के जो
पेंच लड़ाने जाएगी
अर्रे पहें के इतना ज़ेवर गहना
तेज़ हवा से बच के रहना
गिर जाए तो फिर ना कहना
झुमका गिरा रे
आए हाए हाए
झुमका गिरा रे, बारेल्ली के बेज़ार में
झुमका गिरा रे, बारेल्ली के बेज़ार में
झुमका गिरा झुमका गिरा
झुमका गिरा
आए हाए हाए
झुमका गिरा रे, बारेल्ली के बेज़ार में

शक़ल से जितना नेक है तू
क़सम से उतना फेक है तू
पद गया, क्यों गले
दुमछल्ले की तरह
हाए
चिपक के सेलोटेप जैसा
लगा हुआ है चेप जैसा
ना किसी काम का
निठल्ले की तरह
बस ढूँढ रहा है मौक़ा
खुल के मारेगा चौका
बाइ चान्स किसी लड़की का
जहाँ झुमका गिरा रे
What झुमका?
आए हाए हाए

देख छोड़ के में सारे काम काज करूं
तेरे हुस्न के ego का massage करूं
तेरा झुमका खोया जो गलती हे तेरी
और ठाणे जाके FIR में launch करूं
जानती हे के में तुझपे फ़िदा हूँ
जानती हे फिर भी तेरी आत्मा को मिलती हे शांति हे
मुझे ऐसे काम पे लगा के
बस ढूंढ़ता रहूं में तेरा झुमका

अर्रे पहें के इतना ज़ेवर गहना
तेज़ हवा से बच के रहना
गिर जाए तो फिर ना कहना
झुमका गिरा रे
झुमका गिरा झुमका गिरा झुमका गिरा
झुमका
What झुमका?
What झुमका?
What झुमका?
झुमका गिरा, झुमका गिरा, झुमका गिरा
आए हाए हाए
झुमका गिरा रे, बारेल्ली के बेज़ार में
झुमका गिरा रे, बारेल्ली के बेज़ार में
झुमका गिरा, झुमका गिरा, झुमका गिरा
आए हाए हाए
झुमका गिरा रे, बारेल्ली के बेज़ार में
झुमका गिरा रे
What झुमका?