Pyar Se Dil Bhar De - Jhankar Beats

Pyar Se Dil Bhar De - Jhankar Beats

Gulshan Jhankar Studio

Длительность: 5:24
Год: 2024
Скачать MP3

Текст песни

प्यार से दिल भर दे
नहीं नहीं
हम पे करम कर दे
कभी नहीं
हाए प्यार से दिल भर दे
मम हम्म
हम पे करम कर दे
कभी नहीं
वर्ना हम मर जायेंगे ओ जालिम
नाम तेरा ले ले
हाय अल्लाह
छोड़ मेरी राहे
नहीं नहीं
छोड़ मेरी बाहें
कभी नहीं
प्यार तुझे मांगे न मिलेगा
जान भले ले ले
अल्लाह अल्लाह
प्यार से दिल भर दे
नहीं नहीं
हम पे करम कर दे
कभी नहीं

लो मिल गयी लहरो से लहरे
मिले है बादल बादल से
मिले है बादल बादल से
हो कोई दिल बंधा हुआ है
किसी न किसी से अंचल से
किसी न किसी से अंचल से
तू भी मेरी किस्मत लिख दे
अपने प्यार के काजल से

छोड़ मेरी राहे
नहीं नहीं
छोड़ मेरी बाहें
कभी नहीं
प्यार तुझे मांगे न मिलेगा
जान भले ले ले
अल्लाह अल्लाह
प्यार से दिल भर दे
मम हम्म
हम पे करम कर दे
कभी नहीं

प्यार शम्मा ने दिया किसी को
सारी सारी रात जलि
सारी सारी रात जलि
प्यार कली ने दिया किसी को
सारे चमन में बात चली
सारे चमन में बात चली
मैंने तुझको जरा सा  चाहा
रुसवा हो गयी गली गली
प्यार से दिल भर दे
मम हम्म
हम पे करम कर दे
कभी नहीं
वर्ना हम मर जायेंगे ओ जालिम
नाम तेरा ले ले
हाय अल्लाह
छोड़ मेरी राहे
नहीं नहीं
छोड़ मेरी बाहें
कभी नहीं

धुप का सूरज मेरे सामने
क्यों है मेरा दिन काला
क्यों है मेरा दिन काला
मैं हूँ फिर भी प्यासे के प्यासा
पास है अमृत का प्याला
पास है अमृत का प्याला
अल्लाह कैसे छुडाउ मै पल्ला
पड़ा है पागल से पाला
प्यार से दिल भर दे
नहीं नहीं
हम पे करम कर दे
कभी नहीं
वर्ना हम मर जायेंगे ओ जालिम
नाम तेरा ले ले
हाय अल्लाह
हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म (हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म )
हा हा हा हा हा (हा हा हा हा हा)