Roop Nirala Dharke Jiya - Jhankar Beats

Roop Nirala Dharke Jiya - Jhankar Beats

Gulshan Jhankar Studio

Длительность: 3:23
Год: 2024
Скачать MP3

Текст песни

ज़रा सँभल के, बेटा जंबूरा
तू नाच, मैं छेड़ूँ तंबूरा
हो, ताना-री-री-री-री-री-री-री-री
ताना-री-री-री-री-री-री-री-री
ताना-डुग-डुग-डुग-डुग-डुग-डुग-डुग-डुग-डुगा
वाह! निंगूड़ा! वाह-वाह!
रूप निराला भर के आया आज कोई दीवाना
अजी, आज कोई दीवाना
हमसे ना पूछो, आप समझ लो
हमसे ना पूछो, आप समझ लो
नाज़ुक है अब आना
ताना-री-री-री-री-री-री
ताना-री-री-री-री
आहा ओ हो आ हा आ हा

दुनिया की नज़रो से आशिक़
दुनिया की नज़रो से आशिक़
पास भी है और दूर भी है
वो पास भी है और दूर भी है
ओ ओ ओ ओ ओ
कोई नहीं मज़बूरी लेकिन
कहने को मजबूर भी है

याद में तेरी ढूंढ लिया है मिलने का ये बहाना
मिलने का ये बहाना
हमसे ना पूछो आप समझ लो
हमसे ना पूछो आप समझ लो
नाज़ुक़ है अफसाना
ताना-री-री-री-री-री-री
ताना-री-री-री-री-री-री
ताना, बुरर्र आ बुरर्र आ बुरर्र आ बुरर्र बुरर्र

कर लो छुप कर प्यार की बातें
कर लो छुप कर प्यार की बातें
खुल नहीं जाए भेद कहीं
ओ, खुल नहीं जाए भेद कहीं
ओ ओ ओ ओ ओ
आज लगे हैं प्यार के मेले
महफ़िल को मालूम नहीं

दिल की लगी को शमा ही जाने
या जाने परवाना, अजी, या जाने परवाना
हमसे ना पूछो, आप समझ लो
हमसे ना पूछो, आप समझ लो
नाज़ुक है अफसाना
ताना-री-री-री-री-री-री
ताना-री-री-री-री
ओ, बेटा, नाच बेटा, कालू, घीसा, नाच बेटा
ओ ओ ओ ओ ओ