Ruk Ja O Dil Deewane - Jhankar Beats

Ruk Ja O Dil Deewane - Jhankar Beats

Gulshan Jhankar Studio

Длительность: 5:08
Год: 2024
Скачать MP3

Текст песни

रु रु रु रु रु रु रु
रु रु रु रु रु रु रु

रुक जा ओ दिल दीवाने
पुछू तो मैं ज़रा
लड़की है या है जादू
खुश्बू है या नशा
हा रुक जा ओ दिल दीवाने
पुछू तो मैं ज़रा
अरे लड़की है या है जादू
खुश्बू है या नशा
पास वो आए तो
छू के मैं देखूं ज़रा
रुक जा ओ दिल दीवाने
पुछू तो मैं ज़रा

देखे वो इधर हँसके बेख़बर
थामके, दिल हम खड़े हैं
गुमसूँ सी नज़र उसकी है मगर
होंठों पे शिकवे बड़े हैं
बात बन जाए तो मैं बात छेड़ू ज़रा
रुक जा ओ दिल दीवाने
पुछू तो मैं ज़रा
हहान लड़की है या है जादू
खुश्बू है या नशा

रु रु रु रु रु रु रु रु
ल ल ला ल ल ला ला ला

शर्मा वो गयी घबरा वो गयी
मैने जो उसको पुकारा
ये दिल ले लिया उसने कर दिया
आँखों ही आँखों में इशारा
जान भी जाए तो
गम ना करूँ मैं ज़रा
रुक जा ओ दिल दीवाने
पुछू तो मैं ज़रा
हे लड़की है या है जादू
खुश्बू है या नशा

महफ़िल में हसीन
तू ही तो नहीं
रूठे तू किस लिए अकेली
जिस पे यूँ फिदा
ये दिल हो गया
वो तो है तेरी एक सहेली
मान वो जाए तो
बाहों में ले लू ज़रा
रुक जा ओ दिल दीवाने
पुछू तो मैं ज़रा
अरे लड़की है या है जादू
खुश्बू है या नशा
पास वो आए तो
छू के मैं देखूं ज़रा

ल ल ला ल ल ला ला ला (ल ल ला ल ल ला ला ला)